अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 7/10/2019 सोमवार
अंक 1,10,19,28
आज का दिन गतिशील व् सार्थक परिणाम देने वाला है/ व्यवसायिक कारणों से व् उच्च अध्ययन हेतु विदेश गमन के अवसर बन सकते हैं/ टूरिज्म व् उड्डयन सेक्टर, एयर लाइन्स, शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग, सीफ़ूड, चांदी व् मोती के विक्रेता व् निर्यातक, जल शुद्धिकरण सयंत्र आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज सेहत व् पेयजल की शुद्धता की ओर विशेष ध्यान दीजिये/ जलजनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/ टूरिज्म सेक्टर व् एयर लाइन्स, निर्यातक, चांदी व् कलाकृतियों के विक्रेता, कलाकार, मीडिया व् अनुवादक, अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 3,12,21,30
आज आप रचनातमक गतिविधियों व् सैर सपाटे में अधिक रूचि लेंगे/ कल्पना के पंख पसारने हेतु अनुकूल दिन है/ चांदी, मोती, सीफ़ूड के विक्रेता व् निर्यातक, मीडिया, कला समीक्षक, धर्म प्रचारक, साहसिक समुद्री अभियान प्रशिक्षक व् एयर ट्रेवेल्स, एक्वा गार्ड विक्रेता, शिपिंग इंडस्ट्री व् एयर लाइन्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 4,13,22,31
आज का दिन हलचल से भरा है/ आप उत्साहित मन से विभिन्न रचनातमक गतिविधियों में भाग लेंगे/ शिपिंग सेक्टर, एयर ट्रेवेल्स, मीडिया व् कला समीक्षक, साहसिक समुद्री आभियान प्रशिक्षक, निर्यातक,समुद्री उत्पादों व् एक्वा गार्ड्स के विक्रेता, अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य से भी आज आप किसी विशेष अनुकम्पा की आशा में न रहिये/ दैनिक दायित्व निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/ कुछ समय पसंददीदा गतिविधियों में दीजिये व् अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ समटने की कोशिश कीजिये/
अंक 6,15,24
आज का दिन आपके लिए सामान्य है/ दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/ नवीनता की कमी खलेगी/ कुछ समय मित्र मंडली के साथ बितायिए व् बोरियत से निज़ात पाईये/
अंक 7,16,25
आज व्यक्तिगत प्रयास सार्थक परिणाम देंगे, परन्तु भाग्य से किसी भी अनुकम्पा की आशा में न रहिये/ पर्यटन व् शिपिंग सेक्टर, साहसिक समुद्री अभियान प्रशिक्षक, सीफ़ूड, मोती के विक्रेता व् निर्यातक, मीडिया व् अनुवादक अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ एयर ट्रेवल्स में कुछ बाधा का अंदेशा है/
अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ कुछ समय अपनी मनपसंद गतिविधियों व् सामाजिक मेल मिलाप में दीजिये/ भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की आशा में न रहिये/
अंक 9,18,27
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूर्ण हो पाएंगे, परन्तु आपके क्रियाकलापों में नीरसता से आप बोरियत महसूस करेंगे/ कुछ समय पसंददीदा गतिविधियों व् लम्बे समय से टालते आ रहे सामाजिक मेलमिलाप में दीजिये/
======================================================अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
www.numeropath.com
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment