अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 29/9/2019 रविवार
अंक १,१०,१९,२८
आज आप प्रसन्नचित रह कर विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे व अग्रणी रहेंगे/भाग्य और कर्म दोनों आपका साथ देंगे/ विदेश में उच्च अध्ययन व व्यवसाय विस्तार हेतु जाने के लिए, सांस्कृतिक दल भेजने के लिए अनुकूल दिन है/चांदी, सीमेंट, दुग्ध उत्पादों, खेल सामग्री के विक्रेता व निर्यातक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/उड्डयन व पर्यटन सेक्टर, होटल उद्यमी, मनोवैज्ञानिक व बाल रोग चिकित्सिक विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/मेहमान नवाजी व आमोद प्रमोद में बिताया गया समय आपको सुकून देगा/
अंक २,११,२०,२९
आज कल्पना को मुक्त उड़ान दीजिये/रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियों से अधिक यश व धन प्राप्ति के आसार है/ विदेशी सम्पर्क सूत्र भी आपको कुछ आकस्मिक लाभ दे सकते हैं/चांदी, हस्तशिल्प उत्पादों, सीमेंट, पारे, राख के निर्यातक, पर्यटन व उड्डयन विभाग आज आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ बालरोग व मनोरोग चिकित्सिक, खेल जगत से जुड़े लोग, मीडिया, कलाकार, कवि, अनुवादक व् पर्यटन गाईड अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपका सौन्दर्य बोध मुखर होगा व आप कलातंक व रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी रहेंगे/संतान पक्ष की किसी चिंता से आप विचलित हो सकते हैं, परन्तु धैर्य पूर्वक हल पाने की कोशिश करें तो सफलता मिलेगी/चांदी व हस्तशिल्प उत्पादों के विक्रेता, मीडिया व कलाकार, अनुवादक, होटल उद्यमी आज अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आप विदेशी सम्पर्क सूत्रों व मित्र मंडली द्वारा कुछ आकस्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं/उच्च अध्ययन, इवेंट मैनजमेंट व व्यवसाय विस्तार हेतु एवं विदेश मैं बसे अपने रिश्तेदारों, मित्रों को मिलने जाने हेतु अनुकूल दिन है/दुग्ध उत्पादों, चांदी व कलाकृतियों के विक्रेता व निर्यातक, पर्यटन व उड्डयन सेक्टर, खेल जगत से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/मेहमान नवाजी में वक़्त खुशनुमा बीतेगा/
अंक ५,१४,२३
आज आप अंतरात्मा की पुकार सुनते हुए जो निर्णय लेंगे, उचित सिद्ध होंगे/अपनी गणनात्मक क्षमता का भी भरपूर उपयोग कीजिये व व्यवसाय विस्तार की योजनायें बनाइये/सीमेंट, पारे, राख, सफ़ेद रंग की वस्तुओ, खेल सामग्री के विक्रेता व निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/बच्चों व मेहमानों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/
अंक ६,१५,२४
आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा/ किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं/शांत चित से दैनिक गतिविधियों में समय दीजिये/अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहजने की कोशिश कीजिये व अभिरुचियों की ओर भी ध्यान दीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज सेहत की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/मेहमान नवाजी में व बच्चों के साथ बिताया गया समय आपको सुकून देगा/विदेश गमन हेतु व निर्यात व्यवसाय विस्तार हेतु उत्तम दिन है/बालरोग व मनोरोग चिकित्सिक, खेल जगत से जुड़े लोग व संगीतकार, नृत्य निर्देशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति में कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/ दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से पूरी हो पाएंगी/कुछ प्रशासनिक विवाद आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आज कुछ मन्दी में रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से पूरी हो जायेंगी/ संतान पक्ष की की चिंता से व कुछ अनचाहे मेहमानों की वजह से आप कुछ अनमने रहेंगे/ यात्रा के कार्यक्रम में बाधा का अंदेशा है/आज किसी को उधार न दीजिये/
http://www.numeropath.com/