अंक १
आज आपका प्रशासनिक वर्चस्व बना रहेगा/नेतृत्व की प्रवृति और अधिक मुखरित होगी/समाज सेवा व् दान पुन्य की और भी रुझान रहेगा/दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं का व्यापार लाभ देगा/
अंक २
आज आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव आने वाला नहीं है/तटस्थ भाव से अपनी दिनचर्या पूरी करें/क्रोध पर नियन्त्र रखिये व् विवादस्पद मामलों से दुरी बनाये रखिये/आज सम्पति से जुड़े कोई लेन दें न करें/
अंक ३
आज आपका ध्यान आध्यात्मिक गतिविधियों की और रहेगा/सम्पति निवेशक,आर्किटेक्ट्स,धर्म गुरु,वास्तुविद ,बहुरंगी वस्तुओं के व्यापारी अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४
आज कोई प्रशासनिक नवाचार न करें/आपकी योजनाओं को विरोध का सामना करना पड़ सकता है/शांत व् व्यवस्थित मन से दैनिक कार्य पूरे कीजिये/
अंक ५
आज प्रशासनिक व् सामाजिक सरोकार के कार्य सुचारू रूप से निभेंगे/आप अपने साथियों का सहयोग भी आसानी से प्राप्त कर लेंगे/परन्तु संयमित मन से काम कीजिये व् क्रोध पर नियन्त्र रखिये/
अंक ६
आज आग व् गर्मी से नुक्सान का अंदेशा है/विवादस्पद विषयों से भी दूर रहिये/आज सम्पति से जुड़े काम न करें/
अंक ७
शांत चित से, तटस्थ भाव से अपने काम निपटने की कोशिश कीजिये/क्रोध से हानि आपको ही होगी/आज सम्पति से जुड़े लेन दें न करें/आग व् गर्मी से भी नुक्सान का अंदेशा है/
अंक ८
आज आपका ध्यान धार्मिक क्रिया कलापों की और रहेगा/धार्मिक स्थल की यात्रा का अवसर भी बन सकता है/आज अपने ओफ्फिसर्स के साथ वाद विवाद से बचें/
अंक ९
आज सामाजिक सरोकार व् धार्मिक गतिविधियों की और आपका ध्यान केन्द्रित रहेगा/कृषक वर्ग,बहु रंगी उत्पादों के विक्रेता व् सैन्य दल आज अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/