अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 12/1/2017 गुरुवार
अंक 1,10,19,28
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप, आज विदेशी सम्पर्क सूत्र आपको कुछ आकस्मिक लाभ दिल सकते हैं/विदेश मैं उच्च अध्ययन, निर्यात व्यवसाय विस्तार व् इवेंट मैनेजमेंट, सांस्कृतिक व् खेल स्पर्धा मैं भाग लेने जाने हेतु अनुकूल दिन है/ मनोरोग व् बालरोग चिकित्सिक, टूरिज्म सेक्टर, बेंकर्स ,लोन एजेंट्स, कोरियोग्राफर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आप पर मेहरबान हैं/ सामाजिक, पारिवारिक ,व्यवसायिक स्थिति सराहनीय रहेगी/ निवास व् व्यवसाय बदलने व् वाक इन इंटरव्यू , गृह निर्माण शुरू करने हेतु, घर व् ऑफिस की आंतरिक सज्जा हेतु अनुकूल दिन है/ चांदी, सोने, सम्पति,सुनहरी व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता, एयर ट्रेवेल्स,निर्यातक, टूरिस्म सेक्टर,नर्सिंग होम्स, बेंकर्स,इवेंट मैनेजर्स व् कलाकार, साहित्यकार ,मीडिया व् प्रकाशक अधिक अनकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 3,12,21,30
व्यक्तिगत प्रयासों के फलस्वरूप आपके व्यवसायिक , पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सराहनीय ढंग से पूर्ण हो पाएंगे/आर्किटेक्ट्स, साहित्यकार ,शिक्षाविद ,सोने व् सम्पति के विक्रेता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ,सामाजिक कार्यकर्ता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ संतान से जुडी कोई समस्या आपको अधीर कर सकती है, परन्तु सहनशीलता बरतिए ; काफी हद तक समस्या का समाधान पा लेंगे/
अंक 4,13,22,31
दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध सम्पन्न होने से आप संतुष्ट रहेंगे/ कुछ अतिरिक्त समय मेहमाननवाज़ी मैं व् अपने बच्चों के साथ भी खुशनुमा ढंग से बिता पाएंगे/ विदेशी सम्पर्कसूत्र व् मित्रमंडली आज आपके विशेष सहायक हो सकते हैं/ मनोरोग व् बालरोग चिकित्सिक,ड्राइविंग स्कूल्स ,निर्यातक बेंकर्स टूरिज्म सेक्टर, इवेंट मेंजर्स, खिलाड़ी,संगीत व् नृत्य निर्देशक , बेंकर्स ,सफ़ेद व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 5,14,23
आज व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ शैक्षणिक व् साहित्यिक दायरा भी बढ़ेगा/ सोने, सम्पति ,सुनहरी व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता ,आर्किटेक्ट्स, खेल सवांद दाता , सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े लोग, बेंकर्स, कोरियोग्राफर्स ,नर्सिंग होम्स, निर्यातक व् टूरिज्म सेक्टर. लोन व् ट्रेवेल एजेंट्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ आज अंतरात्मा की पुकार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/
अंक 6,15,24
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आज आपकी प्राथमिकता रहेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा भी विस्तृत होगा/ आप परिवार की सुख सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यय कर पाएंगे/ आर्किटेक्ट्स, सोने,सुनहरी रंग के वस्तुओं, गृह उपयोगी उत्पादों ,सम्पति के विक्रेता, साहित्यकार, शैक्षणिक संस्थाएं आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 7,16,25
आज व्यक्तिगत प्रयास सार्थक परिणाम देंगे व् आप् भाग्य अनुकूलता से भी लाभान्वित होंगे/ आर्किटेक्ट्स, गृह व् शिक्षा ऋण एजेंट्स, टूरिज्म सेक्टर, निर्यातक, सांस्कृतिक व् खेल गतिविधियों से जुड़े लोग , बेंकर्स ,मनोरोग व् बालरोग चिकित्सिक, प्रसूतिगृह, सामाजिक कार्यकर्ता , कोरियोग्राफर्स व् आंतरिक सज्जाकार आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 8,17,26
सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/व्यवसायिक दायित्व भी प्रभावपूर्ण ढंग से निभा पायेंगे/ आर्किटेक्ट्स, सोने, सम्पति, सरसों के तेल व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता ,साहित्यकार, प्रकाशक, सामाजिक कार्यकर्ता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ घर मैं मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/
अंक 9,18,27
पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व आज आपका अधिकांश समय लेंगे/ आकस्मिक आये अतिथियों के कारण व् संतान पक्ष के किसी समस्या से आज आप कुछ अनमने वव्यस्थित से हो सकते है, परन्तु व्यवस्थित चित से स्थिति सँभालने की कोशिश करें तो सफलता मिलेगी/आज किसी को भी धन उधार न दीजिये/ सोने व् सम्पति मैं निवेश के लिए अच्छा दिन है/
======================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com