Saturday, January 7, 2012
ank ganana for 8/1/2012
अंकगणना०८-०१-२०१२-रविवार
-------------------------------------------
अंक-१-आज नेतृत्व कि प्रवृत्ति विकसित होगी|दान,पुण्य व् समाज सेवा मैं भी रूचि रहेगी| सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादन का विक्रय विशेष लाभ देगा|
अंक-२-आज आप अपनी बात दृढ़तापूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे|
अंक-३-आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा|परन्तु संतान पक्ष की किसी चिंता से या
अनचाहे मेहमानों की वजह से आप परेशान हो सकते हैं|
अंक-४-आज वाहन चालान में विशेष सतर्कता बरतिए और अहम् पर भी नियंत्रण रखिये|
अंक-५-आजका दिन निर्यात व्यापार के लिए विशेष अनुकूल है|समाज में भी आप अग्रणी स्थिति मैं रहेंगे|आज अंतरात्मा की पुकार की ओर ध्यान देते हुए निर्णय कीजिये|
अंक-६-आज का दिन सामान्य रूप से से बिना किसी विशेष बदलाव के बीतेगा|
अंक-७-आज ka दिन शान्तिप्रद है व आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी|मीडिया व पत्रकार अधिक प्रभावी रहेंगे|सर्जन,वास्तुविद,आर्किटेक्ट,पेट्रोल व हीरे के विक्रेता अधिक प्रभावशाली स्थिति मैं रहेंगे|
अंक-८-आज आपकी रूचि धार्मिक कार्यों में रहेगी|आपका सामाजिक प्रभुत्व
बढेगा|मीडिया,आर्किटेक्ट,पेट्रोल व् वाहन व्यापारी और हीरे के विक्रेता अधिक
अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे|
अंक-९-आज आध्यात्मिकता में रूचि रहेगी व् तीर्थ यात्रा के अवसर भी बनेंगे|
श्याम वर्ण की वस्तुओं व् हीरे,वाहन एवं पेट्रोल का विक्रय विशेष लाभ देगा|
Subscribe to:
Posts (Atom)