अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/9/2016 बुधवार
अंक 1,10,19,28
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ दैनिक गतिविधियाँ सहजता से सम्पन्न होने से आप शांत चित रहेंगे/ मेहमाननवाज़ी में व् बच्चों के साथ बिताया गया समय सुखद रहेगा/ विदेश गमन हेतु अनुकूल दिन है/ निर्यातक, इवेंट मेनेजर्स, मनोरोग व् बालरोग विशेषज्ञ ,टूरिज्म सेक्टर व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
व्यक्तिगत प्रयास आज बहुत सार्थक परिणाम देंगे/ व्यवसायिक,सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ भाग्य अनुकूलता से भी आप अपेक्षाकृत अधिक लाभान्वित होंगे/ आर्किटेक्ट्स, समाज सेवी संस्थाएं, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सोने,सम्पति, खेलसामग्री, सीमेंट व् पारे ,बालोपयोगी वस्तुओं के विक्रेता, नर्सिग होम्स, बेंकर्स, शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स, साहित्यकार, निर्यातक व् टूरिज्म सेक्टर आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए व् वाक इंटरव्यू के लिए उत्तम दिन है/
अंक 3,12,21,30
आज व्यवसायिक व् पारिवारिक स्थिति सराहनीय रहेगी/ साहित्यिक व् शैक्षणिक गतिविधियों से भी कुछ पहचान बना पाएंगे/ सोने , सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ संतान पक्ष की किसी समस्या व् अचानक आये मेहमानों के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों मैं कुछ फेर बदल का अंदेशा है/
अंक 4,13,22,31
दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्र मंडली आज आपके आकस्मिक सहायक हो सकते हैं/ विदेश में उच्च अध्ययन, निर्यात व्यवसाय विस्तार , भ्रमण व् इवेंट मैनेजमेंट हेतु जाने के लिए विशेष अनुकूल दिन है/ खेलसामग्री, म्यूजिक एलबम्स व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् होटल उद्यमी आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 5,14,23
आज व्यवसायिक, पारिवारिक व् सामाजिक स्थिति सुखद रहेगी/ साहित्यिक व् सांस्कृतिक गतिविधियों व् खेल स्पर्धा में भी आप अग्रणी रहेंगे/ प्रमोशन व् ट्रान्सफर के अवसर बन सकते हैं/ आर्किटेक्ट्स, नर्सिंग होम्स, मनोचिक्त्सिक, निर्यातक, शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स, साहित्यकार, बेंकर्स, सोने व् सम्पति के विक्रेता ,इवेंट मैनेजर्स व् टूरिज्म सेक्टर आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 6,15,24
आज पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ भाग्य अनुकूलता से व् व्यक्तिगत प्रयासों के फलस्वरूप आपकी सामाजिक , पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सुखद रहेगी/ समाज सेवक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सोने व् सम्पति के विक्रेता, साहित्यकार , आर्किटेक्ट्स व् आंतरिक सज्जाकार आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 7,16,25
आज व्यवसायिक, पारिवारिक व सामाजिक स्थिति अधिक सुखद रहेगी/ सोने, सम्पति, स्लेटी रंग की वस्तुओं, खेल सामग्री के विक्रेता, संगीतकार व् नृत्य निर्देशक, खिलाड़ी, इवेंट मेंजर्स, लोन व् ट्रेवल एजेंट्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ विदेश गमन , निर्यात व्यवसाय विस्तार, निवास व् व्यवसाय बदलने हेतु अधिक अनुकूल दिन है/
अंक 8,17,26
आज आपका प्रभुत्व पारिवारिक व् सामाजिक क्षेत्र में बढ़ेगा/ व्यवसायिक स्थिति भी सराहनीय रहेगी/ आर्किटेक्ट्स, सोने, सम्पति व् सरसों के तेल के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, प्रसूतिगृह,साहित्यकार व् समाज सेवक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 9,18,27
व्यवसायिक व सामाजिक दायित्व आज आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ संतान पक्ष की किसी चिंता से आज आप कुछ अनमने से रहेंगे/ दृढ़तापूर्वक समाधान पाने की कोशिश कीजिये, काफी हद तक सफल रहेंगे/ सोने, सम्पति के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, साहित्यकार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ , मीडिया व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री