Friday, January 25, 2013

ANK JYOTISH 26/1/2013 SATURDAY

 अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल   दिनांक 26/1/2013
=========================================
अंक 1,10,19,28
आज बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियीं के दृष्टि कोण को समझने व् उनके साथ सामंजस्य की नीति  अपना कर चलने की कोशिश कीजिये/वाहन  चालन मैं भी अधिक सर्तकता बरतिए/आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/किसी भी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत फ़िलहाल स्थगित कर दीजिये

अंक 2,11,20,29
आज आपकी आर्थिक  व् सामाजिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/आपकी राय का मान होगा /व्यवसायिक लक्ष्य प्रभावपूर्ण ढंग से पूर्ण कर पाएंगे/आध्यात्म  गुरु,धर्म प्रचारक ,हीरे,पेट्रोल,वाहन के विक्रेता,ट्रांसपोर्ट्स ,आर्किटेक्ट्स ,सड़क  निर्माता ,मीडिया,प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे /प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने के लिए अनुकूल दिन है/

अंक 3,12,21,30
आज आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/ आरम्भिक स्तर पर आपकी नीतियों का कुछ विरोध  हो सकता है व् कुछ  विरोधी  तत्व  आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकते है,परन्तु अंतत उनके प्रयास असफल रहेंगे/हीरे,लोहे,वाहन ,पेट्रोल  के विक्रेता ,धर्म गुरु ,मीडिया आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
आज अहम  पर काबू   रखिये ,अनर्गल  वाद विवाद आपकी  उलझन  बड़ा सकते हैं /बुजुर्गों की आशीष पाने की कोशिश कीजिये/वाहन चालन मैं भी अधिक  सतर्कता  बरतिए/आज वाहन क्रय स्थगित कर दीजिये/

अंक 5,14,23
आज मन की चपलता   पर काबू रखिये/बुजुर्गों को  समुचित  मान  दीजिये/वाहन चालन  मैं   अधिक सचेत रहिये/आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य  चित से पूर्ण करने की कोशिश कीजिये/  नया  प्रोजेक्ट शुरू करना फिलहाल ठीक नहीं/

अंक 6,15,24
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से कुछ आकस्मिक धन व् यश प्राप्ति  के आसार हैं/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग आज विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 7,16,25
आज सामाजिक सम्मान मैं वृद्धि होगी/ कारोबारी  व् सामाजिक क्षेत्र मैं आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/परिवार मैं भी आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/भूरे व् काले रंग की वस्तुओं के व्यापारी,हीरे,वाहन ,लोहे व् पेट्रोल ,कास्मेटिक के विक्रेता,धर्म प्रचारक आज विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 8,17,26
आज आपकी व्यवसायिक व् सामाजिक स्थिति सराहनीय रहेगी /परिवार मैं भी आपकी राय का विशेष मान होगा /वास्तु व्  ज्योतिष एवं धार्मिक साहित्य के अध्ययन मैं रूचि बढेगी /हीरे ,पेट्रोल,वाहन,प्रिंटिंग इंक व् काले  तिल के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 9,18,27
आज आपकी रूचि धार्मिक क्रिया कलापों मैं बढेगी/सहचर से प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता की कमी खलेगी /किसी आत्मीयजन   की कमी बहुत शिद्दत से महसूस होगी /आज अपने सीमित आर्थिक साधनों से ही काम चलाईये व् किसी से भी हरगिज़ उधार न लीजिये

www.numeropath.com