अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक २८/७/२०१२
-----------------------------------------------------------------------------------
अंक १,१०,१९,२८
आज आपका प्रशासनिक वर्चस्व बना रहेगा,यद्यपि शुरू मैं कुछ लोग आपकी प्रशासनिक नीतियों का विरोध करेंगे/सामाजिक सरोकार की गतिविधियों व दान पुन्य मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/आपके बौद्धिक स्तर का अधीनस्थ कर्मचारियों पर बहुत प्रभाव बढेगा/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रय से आतिरिक्त लाभ प्राप्ति के आसार हैं/आज वाहन चालन मैं आतिरिक्त सावधानी बरतिए/
अंक २,११,२०,२९
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे/सामाजिक व व्यवसायिक गतिविधियाँ प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगी/मीडिया,प्रकाशक,साहित्यकार,आंतरिक सज्जाकार,आर्किटेक्ट्स,ट्रांसपोर्टर्स,आध्यात्म गुरु,सर्जन्स,हीरे,सोने,सम्पति, ,पेट्रोल व वाहन के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यक्तिगत स्तर आपके प्रयास कोई विशेष बदलाव या उपलब्धि नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से आपकी सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति मजबूत होगी व पारिवारिक मसलों मैं भी आपकी राय का मान होगा/प्रकाशक,मीडिया,धर्म गुरु,आर्किटेक्ट्स,सोने ,हीरे,सम्पति ,पेट्रोल,वाहन के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम के टकराव से आपकी परेशानी बड़ सकती है/उच्च अधिकारियों व बुजुर्गों के साथ बहसबाजी मैं न उलझिए व अनर्गल वादविवाद से दूरी रखिये/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/वाहन चालन मैं अधिक सावधानी बरतिए/
अंक ५,१४,२३
आज आप अपने कार्य क्षेत्र मैं अग्रणी रहेंगे/विदेश मैं प्रशासनिक सेवारत अधिकारी अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/गृह निर्माण व शिक्षा हेतु ऋण देने के लिए उचित दिन है/सोने व सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/वाहन चालन मैं अधिक सावधानी बरतिए व मन की चपलता पर काबू रखिये/
अंक ६,१५,२४
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/नवीनता की कमी खलेगी/भाग्य अनुकूलता से आपके कुछ पारिवारिक व व्यवसायिक स्तर पर बाधित कार्य पूरे होंगे/सामाजिक व साहित्यिक दायरा भी विस्तृत होगा/सोने व सम्पति मैं निवेश के लिए अनुकूल दिन है/
अंक ७,१६,२५
आज दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूरी हो पाएंगी/आप अपनी बात दृढ़ता से मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे व सामाजिक प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी/सोने व सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश के लिए अनुकूल दिन है/मीडिया,प्रकाशक,आध्यात्म गुरु,सर्जन्स,आर्किटेक्ट्स,हीरे,सोने व पेट्रोल,वाहन के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज प्रशासनिक स्तर पर कुछ मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते है/अंतत आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/आध्यात्मिक गतिविधियों,वास्तु परामर्श व ज्योतिष की ओर रुझान बढेगा/मीडिया,हीरे ,सोने,सुनहरी रंग की वस्तुओं,सम्पति,वाहन व पेट्रोल के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज व्यक्तिगत स्तर पर उपलब्धियां सामान्य रहेंगी/भाग्य अनुकूलता से आपकी व्यवसायिक ,पारिवारिक व सामाजिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से सम्पन्न हो पाएंगी/हीरे,सोने,सम्पति,भवन निर्माण सामग्री,वाहन,ईंधन ,लोहे के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
http://www.numeropath.com/