अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 20/6/2013
========================================
अंक 1,10,19,28
आज का दिन गतिशील है/आप रचनातमक गतिविधियों ,सैर सपाटे,मेहमान नवाजी मैं खुशनुमा समय बिता पाएंगे/इवेंट मेनेजमेंट,खेल स्पर्धा ,सांस्कृतिक प्रस्तुति व् निर्यात व्यवसाय विस्तार ,उच्च अध्ययन, भ्रमण हेतु विदेश गमन के लिए विशेष अनुकूल दिन है/चांदी व् कलाकृतियों के निर्यातक मीडिया,बालरोग व् मनोरोग विशेषग्य विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको लाभान्वित करेंगे /व्यवसाय व् निवास बदलने हेतु एंव गृह निर्माण हेतु अनुकूल दिन है/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,सोने,चांदी ,खेल सामग्री के विक्रेता व् निर्यातक,म्नोचिकित्सिक व् बाल रोग विशेषग्य,बाल साहित्य प्रकाशक, मीडिया, पर्यटन व् उड्डयन सेक्टर विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/व्यवसायिक ,पारिवारिक व् सामाजिक स्थिति प्रभावपूर्ण रहेगी/
अंक 3,12,21,30
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ साहित्यिक व् सामाजिक दायरा भी विस्तृत होगा/संतान पक्ष की किसी चिंता से आप कुछ अनमने रहेंगे,परन्तु शांतिपूर्वक हल पाने की कोशिश कीजिये,काफी हद तक समस्या का निवारण कर पाएंगे/ चांदी,सोने,सम्पति के विक्रेता,आंतरिक सज्जाकार,गृह निर्माता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 4,13,22,31
आज आप शांत चित से रचनातमक ,कलात्मक गतिविधियों मैं समय दे पाएंगे/सैर सपाटे व् मेहमान नवाजी के कार्यक्रम भी बनेंगे/बच्चों के साथ बिताया गया समय सुकून देगा/कलाकार,मीडिया,खेलजगत ,बालरोग व् मनोरोग चिकित्सिक ,निर्यातक ,इवेंट मेनेजर्स आज विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 5,14,23
आज कर्म व् भाग्य दोनों ही आपका साथ देंगे/अंतरात्मा की पुकार सुनते हुए आप जो भी पारिवारिक निर्णय लेंगे,सही सिद्ध होंगे/साहित्यकार,बाल साहित्य प्रकाशक,आर्किटेक्ट्स,शिक्षा व् गृह ऋण एजेंसियां ,म्नोचिकितिक,बालरोग विशेषग्य ,सोने व् सम्पति के विक्रेता, निर्यातक, इवेंट मेनेजर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 6,15,24
पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/आप अपने प्रियजन की सुखसुविधा हेतु सहर्ष व्यय करेंगे/सोने व् सुनहरी वस्तुओं ,सम्पति के विक्रेता,आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 7,16,25
आज सेहत व् आहार की ओर विशेष सतर्क रहिये/वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/एयर ट्रेवल्स मैं भी बाधा की आशंका है/अस्वस्थता के बावजूद आप अपने दायित्व बखूबी निभा पाएंगे/साहित्यकार,नर्सरी स्कूल संचालक, सोने,सम्पति के विक्रेता,टूरिज्म सेक्टर ,बालरोग चिकित्सिक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 8,17,26
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के फल स्वरूप पारिवारिक व् सामाजिक स्थिति प्रभावी रहेगी/सरसों के तेल,सुनहरी वस्तुओं,सोने व् सम्पति के विक्रेता,साहित्यकार आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा बढेगा/
अंक 9,18,27
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/संतान पक्ष की किसी चिंता से व् आकस्मिक आये मेहमानों की वजह से आप कुछ अव्यस्थित रहेंगे/पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रम में फेर बदल का अंदेशा है/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/
www.numeropath.com