Saturday, September 22, 2012

ank ganana 23/9/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल   दिनांक  23/9/2012

अंक 1, 10, 19, 28
आज आपका प्रशासनिक प्रभुत्व बना रहेगा/ नेतृत्व व समाज सेवा की प्रवृति विकसित होगी/ विदेश में सेवारत प्रशासनिक अधिकारी व संगीतज्ञ अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/ मनोरोग व बालरोग विशेषज्ञ ,योग व रेकी प्रशिक्षक, दुग्ध उत्पादों व सफ़ेद रंग की वस्तुओं  के विक्रेता विशेष अनुकूल स्थिति में  रहेंगे/ विदेश में  अध्ययन हेतु जाने के लिए उत्तम दिन है/
अंक 2, 11, 20, 29
आज मेहमाननवाजी में समय खुशनुमा बीतेगा/ बाल साहित्य विक्रेता, संगीतकार, वाहन चालन प्रशिक्षक, इवेंट मैनजर्स, योग प्रशिक्षक, बाल रोग व् मनोरोग विशेषज्ञ ग्रह अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/
अंक 3, 12, 21, 30
आज विदेश यात्रा में  बाधा आ सकती है/ संतान पक्ष की कोई चिंता भी आपको व्यथित कर सकती है/ मन को संयमित रखने का प्रयत्न  कीजिये/ आकस्मिक आये मेहमानों की वजह से  भी आज आप कुछ अव्यस्थित से रहेंगे/
अंक 4, 13, 22, 31
आज प्रशासनिक कारणों से विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/ उच्च अधिकारियों से मतभेद के आसार है/ सामंजस्य की नीति अपनाने में  ही हित है/ अहम पर नियंत्रण रखिये व अपने अधिकारियों व बुजुर्गों की भावनाओं की कद्र कीजिये/ आज सफ़ेद व् स्लेटी  रंग के वस्तुओं के निर्यात से लाभ मिलेगा/
अंक 5, 14, 23
आज अपनी गणनात्मक क्षमता का भरपूर उपयोग व्यवसाय के विस्तार  के लिए कीजिये/ संतान सम्बंधित मामलों में अपनी अंतरात्मा की पुकार पर ध्यान दीजिये/ आज संगीतकार, इवेंट मैनजर्स, लेखाकार, लोन अजेंसियिया, सीमेंट व पारे के निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ विदेश में  उच्च तकनिकी व प्रबंधन अध्ययन हेतु जाने के लिए अनुकूल दिन है/
अंक 6, 15, 24
आज का दिन सामान्य है/ दैनिक कार्य निर्बाध गति से पूरे हो जायेंगे/ किसी विशेष बदलाव की आशा में  न रहिये/ कुल मिला कर दिन शान्तिप्रद है/ कुछ समय अपनी पसंददीदा गतिविधियों में दीजिए व अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियां सहजने की कोशिश कीजिए/
अंक 7, 16, 25
आज मनोरंजन, पिकनिक, सैर सपाटे के कार्यक्रम बनेंगे/ मेहमान नवाजी में  व बच्चों के साथ समय आनंद दायक रहेगा/ विदेश भ्रमण व विदेश में  अध्ययन हेतु जाने के लिए व लोक संगीत जत्थे भेजने के लिए अनुकूल दिन है/ नर्सिंग होम्स, मनो चिकित्सिक व् खेल सामग्री के निर्यातक अधिक सुखद स्थिति में रहेंगे/
अंक 8, 17, 26
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति  में कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/ आज प्रशासनिक मतभेदों से दूरी रखिये व अनर्गल वादविवाद में  न उलझिए/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं से हानि हो सकती है/ दुग्ध उत्पाद की शुद्धता पर खास ध्यान दें/
अंक 9, 18, 27
आज मानसिक तनाव के चलते आप अपनी अभिरुचियों की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे/  सन्तान पक्ष की किसी समस्याव आकस्मिक आये मेहमानों के कारण आप कुछ अनमने व अव्यस्थित से रहेंगे/ विदेश यात्रा में  भी बाधा आ सकती है/ आज किसी को उधार न दें/ दैनिक गतिविधियों पर संयमित मन से ध्यान दीजिये/

NUMERO PREDICTIONS 23/9/2012

NUMERO PREDICTIONS 23/9/2012
    
Number 1 * D day is outstanding n hectic for u.u will have lots of guests to attend,including foreign cultural delegations n guests from abroad.Favourable day for exporters of dairy products,cement,mercury,music videos,Pediatricians,psycho analysts,physiotherapists,yoga n reiki trainers,karate trainers will have remarkably fine day today.
 
Number 2 * D day is hectic for u n chances are bright for foreign travels.Tourism,hotel n hospitality services will have grter profits today.U will be attending lots of guests n will spend quality time wid kids n guests from abroad.Fine day for export of grey colored items,dairy products n white colored objects.d day is fine for moving abroad for higher management studies.
 
Number 3 * Some impediment is likely in ur plan to tour foreign lands.Some tension related to ur kids too might upset u or some unexpected,unpleasant guests might spoil ur mood.Try to retain a composed n balanced mind. 
Number 4 * D day is fine for foreign administrative services n for sending cultural delegations abroad,especially,music n dance troupes.Export of cement,mercury n white colored objects will fetch grter gains. 
Number 5 * Attend to ur intuitions today for making decisions related to ur family issues n fully utilize ur calculative ability for management n expansion of ur business.Physiotherapists, psychiatrists n pediatricians,yoga trainers n motor driving schools will be in distinctly gainful position today. 
Number 6 * D day is just a routine one;focus on daily activities n don't be hopeful for any miracle or outstanding change in ur status.D day is peaceful overall.
 
Number 7 * D day is pleasant for u n energizing too.Joyful time spent in company of kids n guests will keep ur mind fresh n relaxed.Fine day for foreign tours ,sending music n dance troupes abroad n for moving  to foreign universities for higher management studies.
 
Number 8 * Avoid indulgence in administrative rifts n ego conflicts n try to follow policy of co operation in ur professional links.Endeavour to retain a composed mind. 
Number 9 * U might feel dull n less energetic today due to some conflicts n worries going on in ur mind.Tension might  be due to some unpleasant guests or some problem of ur kids,regarding admission to  foreign university n related to mobility.Don't put money in circulation today n postpone foreign travel too. 




www.numeropath.com