Friday, December 9, 2011

ANK JYOTISH FOR 10/12/2011


अंक १,१०,१९,२८
आज आप अपने कार्य क्षेत्र मैं अग्रणी रहेंगे/सामाजिक सरोकार व दान पुन्य की गतिविधियों मैं भी रूचि रहेगी/आज अहम पर काबू रखिये व बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों से सामंजस्य  से चलिए/वाहन चालन मैं भी सावधानी बरतिए/
अंक २,११,२०,२९
आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बना रहेगा व आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/मीडिया व प्रकाशक,धर्म गुरु,वास्तु विद,भविष्य वेता,आर्किटेक्ट,पेट्रोल के विक्रेता विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
 अंक ३,१२,२१,३०
आज आपकी रूचि आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रहेगी/ज्योतिष,दर्शन शास्त्र व धर्म के गूढ़ रहस्य जानने की जिज्ञासा प्रबल रहेगी/प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे/मीडिया अधिक प्रभावशाली रहेगी/सामाजिक स्थिति सम्मान जनक रहेगी/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेदों की वजह से मन अशांत रहेगा/विवादस्पद स्थितियों से दूर रहिये/अहम पर काबू रखिये/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही लाभ है/वाहन चालन मैं भी सतर्कता रखिये/
अंक ५,१४,२३
आज आपकी रूचि सामाजिक गतिविधियों व दान पुन्य मैं रहेगी/विदेश मैं कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/आज मन की चपलता पर काबू रखने की चेष्टा कीजिये/अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/
अंक ६,१५,२४
आज का  दिन सामान्य रूप से ,बिना किसी उल्लेखनीय  बदलाव के बीतेगा/दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज आप अपनी बात सहजता से मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/प्रकाशक,मीडिया,धर्म गुरु,वास्तुविद व भविष्य वेता विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आज काले रंग की वस्तुओ व तेल के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी/आपका प्रभुत्व कायम रहेगा व प्रतिद्वंदी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे/मीडिया,पत्रकार,वास्तु विद व आध्यात्म गुरु,तेल,पेट्रोल व काले रंग की वस्तुओं के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/आपकी रुचि  धार्मिक कार्यों व दान पुन्य मैं प्रबल रहेगी/मीडिया,फोटो जर्नलिस्ट प्रभावशाली रहेंगे व अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/