ANK GANANA 15/7/2012
अंक १,१०,१९,२८
अंक १,१०,१९,२८
आज आर्थिक स्तर पर दिन प्रतिकूल है/किसी भी प्रकार का नया प्रोजेक्ट आज शुरू न कीजिये/राजनितिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे,परन्तु कुछ विरोधी तत्व आपकी छवि धूमिल करने की चेष्टा करेंगे/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज आर्थिक क सामाजिक स्थिति सुदढ़ रहेगी.रचनात्मक गतिविधियों से कुछ धन व् यश लाभ के संकेत हैं/एथिनिक जेवेलेरी,कॉस्मेटिक्स,चर्म उत्पादों के विक्रेता,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुडी कोई भी सौदेबाजी आज स्थगित कर दीजिये/
अंक ३,१२,२१,३०
आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण आप कुछ अनमने रहेंगे व् अपव्यय के कारण सहचर से भी मनमुटाव का अंदेशा है/प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता की कमी खलेगी/आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/शेयर्स मैं हरगिज़ निवेश न कीजिये/सहचर से भी आज कुछ मन मुटाव का अंदेशा है/प्रशासनिक मतभेद व बुजुर्गों से कहासुनी आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/
अंक ५,१४,२३
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुक्लता से आप सामाजिक सरोकार व राजनीति से जुड़ी गतिविधियों मैं कुछ यश प्राप्त कर सकते हैं/सम्पति से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया को आज स्थगित कर दीजिये/
अंक ६,१५,२४
आज आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधरेगी/फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,कलाकार,भूरे रंग के उत्पादों के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति के लेन देन को फिलहाल स्थगित कर दीजिये/आग व गर्मी से भी परेशानी का अंदेशा है/
अंक ७,१६,२५
आज रचनात्मक व कलात्मक गतिविधियों से कुछ आतिरिक्त धन व यश प्राप्ति के आसार है/आप पारिवारिक सुख सुविधा व व्यक्तिगत रख रखाव पर सहर्ष व्यय करेंगे/सम्पति से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया आज आपको प्रतिकूल परिणाम दे सकती है/
अंक ८,१७,२६
आज व्यक्तिगत स्तर पर आपके प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे होने से आप संतुष्ट रहेंगे/सम्पति निवेशक,कृषक वर्ग व बहु रंगी उत्पादों के विक्रेता,फोटो जर्नलिस्ट व धर्म गुरु अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज आपकी रूचि आध्यात्मिक गतिविधियों मैं बढेगी व प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता की कमी खलेगी/धर्म प्रचारक,फोटो जर्नलिस्ट,ईंधन ,बारूद व बहु रंगी भू उत्पादों के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश करने के लिए उत्तम दिन है/