Friday, October 5, 2012

NUMERO PREDICTIONS 6/10/2012

NUMERO PREDICTIONS


===============



Date 6/10/2012*

Number 1 * The day is not pleasant for u,avoid defamatory elements n initiation of investments today,Don't indulge in ego conflicts.Be careful in driving.

Number 2 * The day fetches u grter social say n sounder financial status.More profitable for dealers of chocolates,brown colored objects,leather goods n cosmetics;fine for fashion n glamour world,designers,jewellers n cosmetic surgeons.

Number 3 * The day fetches u enhanced social say,though some opponents might try to defame u.Favourable day for transporters,builders,architects,media,dealers of diamonds,petrol,gold n golden objects,but avoid initiation of investments today n maintain a gap from gossipers.

Number 4 * The day is not rewarding for u,avoid ego conflicts n initiation of investments n be careful in driving.Try to seek blessings of ur elders.

Number 5 * The day is neutral, provided u remain cautious in driving n avoid indulgence in ego conflicts.Favourable day for sanctioning education n housing loans.

Number 6 * The day enhances ur social glory n fetches u sounder financial status.Fine for fashion n glamour world,dealers of chocolates,art jewellery,paintings n fancy items,leather goods n cosmetics.U will willingly spend to enhance comfort level of ur near n dear ones.

Number 7 * D day secures u enhanced social say n firmer financial status.Fine day for transporters,media,fashion n glamour world,favours for cosmetic surgery,fashion designing n modelling.U will enjoy more cordial relations wid spouse.

Number 8 * The day is neutral for ur personal attainments.More favourable day for dealers of diamond,gold,petrol,mustard oil n iron,builders,architects,research of occult sciences n philosophy n religious pursuits.

Number 9 * Ur progress might slacken due to meagre financial resources. U will badly miss one who is dear to u .The day is fine for media,spiritual mentors,research fellows in occult sciences n philosophy.





www.numeropath.com









ANK GANANA 6/10/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक ६/१०/२०१२

अंक १,१०,१९,२८

आज आर्थिक संसाधनों के कमी के कारण कार्य गति शिथिल हो सकती है/ कुछ विरोधी तत्व आपकी सामाजिक छवि धूमिल करने की चेष्टा कर सकते हैं/ वाहन चालन में भी आज आतिरिक्त सावधानी बरतिए/ संयमित चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान दीजिये/ आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/

अंक २,११,२०,२९

आज आपकी सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/ पारिवारिक दायित्व भी प्रभावपूर्ण ढंग से पूर्ण हो पाएंगे/ आंतरिक सज्जाकार, आर्किटेक्ट्स, वास्तु विद, ज्योतिषी, फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग, सेक्सोलोजिस्ट्स, कला समीक्षक, गिफ्ट सेंटर संचालक व कला दीर्घा संचालक, पेट्रोल, वाहन, हीरे, सोने व एथिनिक जेवेलेरी के विक्रेता, सम्पति के विक्रेता व निवेशक, प्रकाशक व आध्यात्म गुरु आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक व साहित्यिक दायरा भी विस्तृत होगा/

अंक ३,१२,२१,३०

आज पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ आर्थिक संसाधनों की कुछ कमी रहने के बावजूद आप अपने निर्धारित लक्ष्य भाग्य अनुकूलता के कारण पूरे कर पाएंगे/ सम्पति व सोने में दीर्घ कालीन निवेश लाभ देगा/ प्रेम प्रसंग में आज आत्मीयता की कमी खलेगी/ धार्मिक अनुशंठानों में रूचि बढेगी/

अंक ४,१३,२२,३१

आज आर्थिक नव निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/ शेयर्स व लोटरी में निवेश न कीजिये/ अपव्यय के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/ बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों की विचारधारा समझने की व उनके साथ सामंजस्य की नीति अपनाने की  कोशिश कीजिये/ वाहन चालन में अधिक सावधानी बरतिए/

अंक ५,१४,२३

आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता से पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व निभ जायेंगे/ शिक्षा व गृह निर्माण हेतु ऋण देने के लिए अनुकूल दिन है/ सोने व सम्पति में दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/ वाहन चालन में अधिक सतर्कता बरतिए/ मन की चपलता पर काबू रखिये व बुजुर्गों की आशीष पाने की कोशिश कीजिये/

अंक ६,१५,२४

आज मनोरंजन,आमोद प्रमोद के कार्यक्रम बनेंगे/ आप व्यक्तिगत रख़ रखाव व पारिवारिक सुख सुविधा पर सहर्ष व्यय करना पसंद करेंगे/ प्रेम प्रसंग में मधुरता बढेगी/ सोने व सम्पति के विक्रेता व निवेशक, आर्किटेक्ट्स
, आंतरिक सज्जाकार, गृह सामग्री के विक्रेता, भूरे व सुनहरी रंग के उत्पादों व कॉस्मेटिक्स,एथिनिक जेवेलेरी के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/

अंक ७,१६,२५

आज आपकी सामाजिक,व्यवसायिक व पारिवारिक स्थिति प्रभावपूर्ण रहेगी/ आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/ सोने, एथिनिक जेवेलेरी, सम्पति, तम्बाकू, काफी, कॉस्मेटिक्स, कला कृतियों के विक्रेता, सौन्दर्य विशेषज्ञ, सेक्सोलोजिस्ट्स, फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग विशेष अनुकूल स्थिति में  रहेंगे/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढेगी/

अंक ८,१७,२६

आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे, परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपकी बाधित कार्य भी आज पूरे हो पाएंगे/ सामाजिक व साहित्यिक दायरा विकसित होगा/ सोने, सम्पति, पेट्रोल, वाहन के विक्रेता, मीडिया, प्रकाशक, आर्किटेक्ट्स,धर्म गुरु विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक ९,१८,२७

आर्थिक संसाधनों की कमी से निर्धारित लक्ष्य पूरे करने में कुछ बाधा आ सकती है, परन्तु भाग्य अनुकूलता के परिणाम स्वरूप आप अपने दायित्व निभा पाएंगे/ सोने, सम्पति व वाहन के विक्रेता  गृह अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/ साहित्यिक व सामाजिक दायरा भी विकसित होगा/ आध्यात्मिक प्रवृति मुखर होगी/