अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक ८/८/२०१२
=================================================
अंक १,१०,१९,२८
आज अहम के टकराव के कारण,प्रशासनिक स्तर पर परेशानी बड़ सकती है/विदेशी सम्पर्क सूत्र व मित्र मंडली आपको कुछ आकस्मिक लाभ दे सकते हैं/सीमेंट,पारे,खेल सामग्री के निर्यातक,इवेंट मेनेजर्स,ट्रेवेल व लोन एजेंट्स आज अपेक्षाकृत लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/मेहमानों व बच्चों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/
अंक २,११,२०,२९
आज भाग्य व कर्म दोनों ही आपको विशेष लाभान्वित करेंगे/आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक,पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व सहजता से पूर्ण हो पाएंगे/मीडिया,खेल जगत से जुड़े लोग,आध्यात्म गुरु,बाल साहित्य प्रकाशक,निर्यातक,बेन्कर्स,लेखाविद,हीरे,पेट्रोल ,लोन व ट्रेवेल एजेंट्स ,पर्यटन विभाग व ट्रांसपोर्टर्स ग्रह अनुकूलता से विशेष लाभान्वित होंगे/कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपयुक्त दिन है/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपका सामाजिक व व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/मीडिया ,धर्म गुरु,सोने व सम्पति के निवेशक,प्रकाशक,हीरे,पेट्रोल व वाहन के व्यापारी ,सर्जन्स विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आज विदेश यात्रा के कार्यक्रम मैं बाधा आ सकती है/संतान पक्ष की किसी चिंता से भी आप कुछ अनमने हो सकते है/
अंक ४,१३,२२,३१
आज मन कुछ अशांत रहेगा व अहम के टकराव के कारण परेशानी बड़ सकती है/बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों की विचारधारा समझने की कोशिश कीजिये/वाहन चालन मैं भी अधिक सावधानी बरतिए/विदेशी सम्पर्क सूत्र व मित्र मंडली आपके मददगार सिद्ध होंगे.मेहमान नवाजी मैं व बच्चों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/
अंक ५,१४,२३
आज मानसिक द्वंद व अहम के टकराव के कारण आप कुछ अनमने से रहेंगे/बच्चों व मेहमानों के साथ बिताया गया समय आपको सुकून देगा/अंतरात्मा की पुकार को अनसुना मत कीजिये व अपनी गणनात्मक क्षमता का भी भरपूर उपयोग कीजिये/आर्किटेक्ट्स,गृह व शिक्षा ऋण एजेंसियां,सोने,सम्पति के विक्रेता व निवेशक,खेल जगत से जुड़े लोग ,मनोचिकित्सिक,बालरोग विशेषग्य विशेष अनुकूल
स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ६,१५,२४
आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम देंगे/दैनिक गतिविधियाँ व व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/सोने व सम्पति के निवेशक व विक्रेता,गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता,आंतरिक सज्जाकार विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक व साहित्यिक दायरा कुछ और बढेगा/
अंक ७,१६,२५
आज सामाजिक व व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/पारिवारिक मसलों मैं भी आप की राय का मान होगा/हीरे,लोहे,वाहन,पेट्रोल,सोने व सम्पति के विक्रेता,धर्म गुरु,बाल साहित्य प्रकाशक,मनोरोग व बालरोग विशेषग्य,मीडिया,कॉस्मेटिक सर्जन्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज आपका सामाजिक व व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/परिवार मैं भी आपकी राय का विशेष मान होगा/सर्जन्स,मीडिया,आध्यात्म गुरु,प्रकाशक,वास्तु विद,योग प्रशिक्षक,,हीरे,पेट्रोल,वाहन,प्रिंटिंग ईंक ,सोने व सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/मीडिया,फोटो जर्नलिस्ट ,प्रकाशक,आर्किटेक्ट्स,आध्यात्म गुरु ,सर्जन्स,सोने व सम्पति के निवेशक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/संतान पक्ष की विदेश यात्रा से जुड़ी किसी समस्या से आप विचलित हो सकते हैं/
www.numeropath.com