अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 6/10/2019 रविवार
अंक 1,10,19,28आज दिखावे के चक्कर में अपव्यय न करें/आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/ प्रेम प्रसंग में भी आज आत्मीयता की कमी खलेगी/ भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप आज आप राजनेतिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अग्रणी रहेंगे व् आपकी बौद्धिक क्षमता से लोग प्रभावित रहेंगे/ नेता, एन जी ओ, दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् उच्च प्रशासनिक अधिकारी आज अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 2,11,20,29आज आपकी आर्थिक व् सामाजिक स्थिति प्रशंसनीय रहेगी/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, फिल्म निर्माता, भूरे रंग की वस्तुओं, कोस्मेटिक्स व् चर्म उत्पादों के विक्रेता, कलादीर्घा संचालक, सेक्सोलोजिस्ट्स, आर्किटेक्ट्स, फैशन व् ग्लेमर जगत आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ डेटिंग के लिए अनुकूल दिन है/ आज प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/
अंक 3,12,21,30आर्थिक संसाधन सीमित होने के कारण, आप चाह कर भी परिवार की अतिरिक्त सुख सुविधा व् मनोरंजन के लिए व्यय नहीं कर पाएंगे/ प्रेम प्रसंग में भी आत्मीयता की कमी खलेगी/ शांत चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये /नवनिवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/ अपने किसी प्रियजन की कमी आज आप बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/
अंक 4,13,22,31शॉपिंग से पूर्व बजट अवश्य निर्धारित कर लीजिये/ अपव्यय के कारण सहचर से अनबन का अंदेशा है/ आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिम पूर्ण है/ नवनिवेश स्थगित कर दीजिये/ अहम पर भी यथासंभव काबू रखिये/ आज आपका कोई प्रियजन आपसे बिछुड़ सकता है/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादों के विक्रेता अपेक्षाकृत सुखद स्थिति में रहेंगे/
अंक 5,14,23व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ विदेश में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी आज कुछ खास पहचान बना पाएंगे/ एन जी ओ, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् दुघ्ध वितरक अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 6,15,24आज आपकी आर्थिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/ व्यक्तिगत रख रखाव व् अपने प्रियजन की सुख सुविधा हेतु आप सहर्ष व्यय करेंगे/ डेटिंग के लिए अनुकूल दिन है/ फिल्मनिर्माता, कला समीक्षक, आर्ट गेलेरी संचालाक, फैशन की गतिविधियों से जुड़े लोग, कास्मेटिक, चर्म उत्पादों, कोंफी, तम्बाकू व् गिफ्ट आइटम्स के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
अंक 7,16,25आर्थिक व् सामाजिक स्थिति सराहनीय रहेगी/ प्रेम प्रसंग में प्रगाढ़ता बढेगी/ फैशन व् ग्लेमर जगत ,सेक्सोलोजिस्ट्स, कलाकार, तम्बाकू, काफी, चोकोलेटस, चर्म उत्पादों व् एथनिक जेवेलरी के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढेगी/ डेटिंग के लिए अनुकूल दिन है/
अंक 8,17,26व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पायेंगे/ दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/ अहम पर यथासंभव काबू रखिये/ राजनेतिक स्तर पर अनर्गल वादविवाद व् अधिकारियों से कहासुनी आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता कुछ असुविधाजनक स्थिति में रहेंगे/
अंक 9,18,27आर्थिक परेशानी के कारण आज आप कुछ अनमने से रहेंगे/ किसी आत्मीय मित्र की कमी भी आप रह रह कर महसूस करेंगे/ व्यवस्थित चित से दैनिक गतिविधियों की ओर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/ नवनिवेश व् लाटरी के लिए दिन प्रतिकूल है/
==================================================================अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com में देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक”
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment