अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 16/8/2013 शुक्रवार
==================================================
अंक 1,10,19,28
आज आपकी रूचि रचनातमक गतिविधियों,सैर सपाटे व् साहसिक समुद्री अभियान आदि मैं बढेगी/ शिपिंग सेक्टर ,सीफ़ूड,चांदी,मोती के विक्रेता व् मीडिया एवं कलाकार अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिम् पूर्ण है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/
अंक 2,11,20,29
आज सेहत व् पेयजल की शुद्धता की ओर विशेष ध्यान दीजिये/ जलजनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/ निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए व् ट्रान्सफर हेतु अनुकूल दिन है/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार ,साहित्यकार,शिक्षाविद,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग ,भूरी व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता ,सोने व् सम्पति के विक्रेता व् निवेशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा/
अंक 3,12,21,30
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/सीमित आर्थिक साधनों के बावजूद, आप अपने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/आज आपकी रचनातमक व् साहित्यिक प्रवृति मुखर होगी/ आर्किटेक्ट्स, शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े लोग,सोने,चांदी , मोती व् सम्पति के विक्रेता ,साहित्यकार ,शिपिंग सेक्टर अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/शेयर्स मैं निवेश से नुक्सान का अंदेशा है/ प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता की कमी महसूस होगी/
अंक 4,13,22,31
आज आर्थिक साधनों की कमी के कारण, कार्य गति कुछ शिथिल हो सकती है,परन्तु आप अपनी सूझ बूझ से स्थिति संभाल लेंगे व् अपने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/ शिपिंग सेक्टर,नमक, मत्स्य,मोती व् चांदी के विक्रेता,साहसिक समुद्री अभियान व् तैराकी प्रशिक्षक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/अपने किसी प्रियजन की कमी आज आप रह रह कर महसूस करेंगे/
अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई ख़ास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फल स्वरूप ,आपकी पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व बखूबी निभ जायेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा भी विकसित होगा/सोने,सम्पति व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता,शिक्षा व् गृह ऋण एजेंसियां अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगी/
अंक 6,15,24
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपकी आर्थिक व् सामाजिक,पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ गृह निर्माण, घर व् आफिस की आंतरिक सज्जा,सोने व् सम्पति के निवेश व् विक्रय के लिए अनुकूल दिन है/ प्रेम प्रसंग मैं आज आत्मीयता बढेगी/
अंक 7,16,25
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको लाभान्वित करेंगे/ शिपिंग सेक्टूर,सीफ़ूड ,मोती ,सोने,चांदी,सम्पति , काफ़ी ,तम्बाकू, सौन्दर्य प्रसाधनों के विक्रेता,सेक्सोलोजिस्ट्स,जल शुद्धिकरण यूनिट्स ,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग ,मीडिया अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप ,आपकी सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/ आर्किटेक्ट्स,शिक्षाविद,साहित्यकार, प्रकाशक,सोने,सम्पति व् सरसों के तेल के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 9,18,27
आर्थिक साधन सीमित होने के बावजूद,सही बजट प्लानिंग से आप अपने दायित्व व् निर्धारित व्यवसायिक लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/ आज कुछ अपयश का अंदेशा है/प्रेम प्रसंग मैं भी प्रगाढ़ता की कमी खलेगी/ साहित्यिक व् शैक्षणिक दायरा विकसित होगा/ शेयर्स मै निवेश जोखिमपूर्ण रहेगा/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/
www.numeropath.com
==================================================
अंक 1,10,19,28
आज आपकी रूचि रचनातमक गतिविधियों,सैर सपाटे व् साहसिक समुद्री अभियान आदि मैं बढेगी/ शिपिंग सेक्टर ,सीफ़ूड,चांदी,मोती के विक्रेता व् मीडिया एवं कलाकार अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिम् पूर्ण है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/
अंक 2,11,20,29
आज सेहत व् पेयजल की शुद्धता की ओर विशेष ध्यान दीजिये/ जलजनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/ निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए व् ट्रान्सफर हेतु अनुकूल दिन है/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार ,साहित्यकार,शिक्षाविद,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग ,भूरी व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता ,सोने व् सम्पति के विक्रेता व् निवेशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा/
अंक 3,12,21,30
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/सीमित आर्थिक साधनों के बावजूद, आप अपने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/आज आपकी रचनातमक व् साहित्यिक प्रवृति मुखर होगी/ आर्किटेक्ट्स, शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े लोग,सोने,चांदी , मोती व् सम्पति के विक्रेता ,साहित्यकार ,शिपिंग सेक्टर अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/शेयर्स मैं निवेश से नुक्सान का अंदेशा है/ प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता की कमी महसूस होगी/
अंक 4,13,22,31
आज आर्थिक साधनों की कमी के कारण, कार्य गति कुछ शिथिल हो सकती है,परन्तु आप अपनी सूझ बूझ से स्थिति संभाल लेंगे व् अपने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/ शिपिंग सेक्टर,नमक, मत्स्य,मोती व् चांदी के विक्रेता,साहसिक समुद्री अभियान व् तैराकी प्रशिक्षक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/अपने किसी प्रियजन की कमी आज आप रह रह कर महसूस करेंगे/
अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई ख़ास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फल स्वरूप ,आपकी पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व बखूबी निभ जायेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा भी विकसित होगा/सोने,सम्पति व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता,शिक्षा व् गृह ऋण एजेंसियां अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगी/
अंक 6,15,24
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपकी आर्थिक व् सामाजिक,पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ गृह निर्माण, घर व् आफिस की आंतरिक सज्जा,सोने व् सम्पति के निवेश व् विक्रय के लिए अनुकूल दिन है/ प्रेम प्रसंग मैं आज आत्मीयता बढेगी/
अंक 7,16,25
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको लाभान्वित करेंगे/ शिपिंग सेक्टूर,सीफ़ूड ,मोती ,सोने,चांदी,सम्पति , काफ़ी ,तम्बाकू, सौन्दर्य प्रसाधनों के विक्रेता,सेक्सोलोजिस्ट्स,जल शुद्धिकरण यूनिट्स ,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग ,मीडिया अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप ,आपकी सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/ आर्किटेक्ट्स,शिक्षाविद,साहित्यकार, प्रकाशक,सोने,सम्पति व् सरसों के तेल के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 9,18,27
आर्थिक साधन सीमित होने के बावजूद,सही बजट प्लानिंग से आप अपने दायित्व व् निर्धारित व्यवसायिक लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/ आज कुछ अपयश का अंदेशा है/प्रेम प्रसंग मैं भी प्रगाढ़ता की कमी खलेगी/ साहित्यिक व् शैक्षणिक दायरा विकसित होगा/ शेयर्स मै निवेश जोखिमपूर्ण रहेगा/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/
www.numeropath.com