Monday, July 23, 2012

ANK JYOTISH 24/7/2012


अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल   दिनांक  २४/७/२०१२
========================================= 


अंक १,१०,१९,२८
आज  आर्थिक  स्तर पर दिन प्रतिकूल है/नव निवेश स्थगित कर दीजिये/आज अपव्यय के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा भी है/कुछ विरोधी तत्व आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं/चुगलखोरों की अवहेलना कीजिये/
अंक २,११,२०,२९
आज आर्थिक रूप से आप सक्षम  रहेंगे/पारिवारिक सुख सुविधा व व्यक्तिगत रख़ रखाव पर सहर्ष व्यय करेंगे/सौन्दर्य विशेषग्य ,सेक्सोलोजिस्ट्स,फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों  से जुड़े लोग,भूरे रंग की वस्तुओं ,चर्म उत्पादों के विक्रेता आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुड़ी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज प्रतिकूल परिणाम दे सकती हैं/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यक्तिगत  स्तर पर प्रयास कम प्रभावपूर्ण होंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपके कुछ बाधित व्यवसायिक कार्य पूरे हो पाएंगे/सोने व् सम्पति के विक्रय व् निवेश के लिए अनुकूल दिन है/आज सेना व् न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग,फोटो जर्नलिस्ट ,आध्यात्म गुरु,नवरतन ब बहु रंगी उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आर्थिक तनाव के कारण  सहचर  से मन मुटाव  का अंदेशा है/व्यय से पूर्व बजट निर्धारित कर लीजिये/आज कोई भी नव निवेश न कीजिये व् दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/कुछ विरोधी तत्व आज आपका अपयश फ़ैलाने की कोशिश कर सकते हैं/
अंक ५,१४,२३
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम दे पाएंगे/सम्पति से जुडी कोई भी मुकदमेबाजी आज स्थगित कर दीजिये/अनर्गल वादविवाद से भी दूर रहिये/आज गर्मी,आग व् शोर्ट सर्किट से परेशानी का अंदेशा है/
अंक ६,१५,२४
आज आर्थिक स्थिति सुदढ़ रहेगी व् आप पारिवारिक सुख सुविधा पर सहर्ष व्यय करेंगे/आमोद प्रमोद के कार्यक्रम भी बनेंगे/भूरे रंग की वस्तुओं ,चर्म उत्पादों क कॉस्मेटिक्स के विक्रेता,फैशन व् ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया  आज प्रतिकूल परिणाम दे सकती है/
अंक ७,१६,२५
आज सौन्दर्य बोध मुखर होगा व् कला के क्षेत्र मैं कुछ उपलब्धि के आसार हैं/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,कला दीर्घ संचालक व् गिफ्ट सेंटर्स आज अतिरिक्त लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/बहसबाजी से भी दूर रहिये/
अंक ८,१७,२६
आज दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/धार्मिक गतिविधियों मैं मन रमेगा/कृषक वर्ग,ईंधन व् बहु  रंगी भू उत्पादों के विक्रेता,नवरतन विक्र्टा,सम्पति के निवेशक ,फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता की कमी खलेगी/आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा/सम्पति ,ईंधन,बारूद,भू उत्पादों व् नवरतन के विक्रेता अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/