Wednesday, April 11, 2012

ANK JYOTISH FOR 12/4/2012

aअंकों  के आधार पर आपका भविष्यफल                     दिनांक १२/४/2012
==========================================================

अंक १,१०,१९,२८
आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा,परन्तु दैनिक गतिविधियाँ निर्बाधित पूरी हो पाएंगी/दिन भर की छोटी छोटी उपलब्धियां आपको संतुष्ट रखेंगी/
अंक २,११,२०,२९
आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली है/साहित्य व् कला,कला समीक्षा,मीडिया,प्रकाशन के क्षेत्र मैं प्रतिष्ठित हो पाएंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए व् वांछित स्थान पर तबादले के लिए आवेदन देने हेतु अनुकूल दिन है/सोने व् सम्पति का निवेश व् विक्रय अतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/सामाजिक व् साहित्यिक दायरा विकसित होगा/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपका सामाजिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/साहित्य,कला,साधना भवन निर्माण,सोने व् सम्पति मैं निवेश के लिए अनुकूल दिन है/पारिवारिक मामलों मैं आपकी राय का विशेष मान होगा/
व्यवसायिक स्थिरता बढेगी/
अंक ४,१३,२२,३१
आज का दिन बिना किसी उल्लेखनीय बदलाव के बीतेगा/दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूरी हो जाने से आप संतुष्ट रहेंगे/परन्तु नवीनता के आभाव मैं कुछ बोरियत महसूस करेंगे/
अंक ५,१४,२३
आज सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/शिक्षा व् भवन निर्माण,सम्पति क्रय हेतु ऋण लेने व् देने के लिए अनुकूल दिन है/पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ  कालीन निवेश कीजिये/
अंक ६,१५,२४
आज आप पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभाव पूर्ण ढंग से निभा पाएंगे/सामाजिक सम्मान मैं वृद्धि होगी/सोने,सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रय से विशेष लाभ के असार हैं/
अंक ७,१६,२५
आज आप व्यवसायिक व् पारिवारिक,सामाजिक दायित्व सुचारू रूप से निभा पाएंगे/सोने,सम्पति,सुनहरी रंग की वस्तुओं  का विक्रय अतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/साहित्य व् समाज सेवा,मीडिया,प्रकाशन से जुड़े लोग आज अधिक प्रभावपूर्ण होंगे/
अंक ८,१७,२६
आज सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक रहेगी/व्यवसायिक,पारिवारिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/गृह निर्माण,सोने व् सम्पति मैं निवेस्ज के लिए अनुकूल दिन है/मीडिया,प्रकाशक,साहित्यकार,आर्किटेक्ट्स अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक ९,१८,१७
आज पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/सोने,सम्पति व् प्रकाशन मैं निवेश अतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/अध्ययन के अनुकूल परिणाम मिलने से आप उत्साहित रहेंगे/परिवार मैं कुछ मांगलिक कार्य के आसार हैं/