Saturday, December 20, 2014

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल 22/12/2014 सोमवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल  22/12/2014  सोमवार   
=================================================

अंक १,१०,१९,२८ 
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे,परन्तु दैनिक गतिविधियां सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता से,व्यवसायिक व् सामाजिक क्रियाकलाप प्रभावी ढंग से पूर्ण होंगे/विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्र मंडली कुछ आकस्मिक लाभ दिला  सकते हैं/टूरिज्म सेक्टर,एयर ट्रेवल्स,मीडिया,निर्यातक,चांदी के विक्रेता ,लोन एजेंट्स, बालरोग व् मनोरोग विशेषज्ञ अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक २,११,२०,२९ 
दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/भाग्य अनुकूलता से आज कुछ बाधित कार्य गति लेंगे/व्यवसायिक क्षेत्र व् रचनात्मक गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे/मेहमान नवाज़ी मैं व बच्चों के साथ बिताया गया समय सुखद रहेगा/मीडिया,खेल संवाददाता ,नर्सिंग होम्स,मनोवैज्ञानिक,संगीत व् नृत्य निर्देशक ,लोन एजेंट्स,चांदी,कलाकृतियों के निर्यातक,बेन्कर्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/


अंक ३,१२,२१,३० 
दैनिक गतिविधियाँ,कुछ मानसिक तनाव के बावजूद आप पूर्ण कर पाएंगे/संतान पक्ष की किसी चिंता से व् आकस्मिक आये मेहमानों के कारण आज आप कुछ अव्यवस्थित से रहेंगे/ सहिष्णुता बरतिए /कुछ समय रचनात्मक गतिविधियों मैं बिताइए /आज किसी को भी धन उधार न दीजिए/

अंक ४,१३,२२,३१ 
 आज आप लीक से हट कर कुछ कर गुजरना पसंद करेंगे/ आपकी रूचि आविष्कार,अनुसन्धान,प्रशासनिक नवनीति निर्माण,सामाजिक व् रचनात्मक गतिविधियों मैं बढ़ेगी/विदेशमें उच्च अध्ययन,निर्यात व्यवसाय विस्तार,इवेंट मैनेजमेंट हेतु जाने के लिए व् सांस्कृतिक व् राजनैतिक शिष्ट दल भेजने के लिए विशेष अनुकूल दिन है/रुपहली व् स्लेटी रंग की वास्तों,खेल सामग्री केविक्रेता,मनोचिक्त्सिक व् नर्सिंग होम्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/


अंक ५. १४,२३ 
आज आप अंतरात्मा की पुकार की ओर विशेष ध्यान दीजिए  व् अपनी गणनात्मक क्षमता का भी भरपूर उपयोग कीजिये/विदेश में  कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी,शिष्ट मंडल व् इवेंट मैनेजर्स अपनी खास पहचान बना पाएंगे/खेल संवाददाता,कोरियोग्राफर्स ,मनोरोग व् बालरोग विशेषज्ञ,लॉॅव ट्रेवेल एजेंट्स ,निर्यातक,बेंकर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ६,१५,२४ 
आज का दिन आपके लिए  सामान्य है/दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण कर पाएंगे,परन्तु आपके प्रयासों मैं नवीनता की कमी रहेगी/कुछ समय सामाजिक मेलजोल व् अपनी  पसंददीदा गतिविधियों मैं दीजिये/


अंक ७,१६,२५ 
दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण कर पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप ,आज कुछ अवरोध दूरहोंगे /आप उत्साहित चित् से  सांस्कृतिक व् रचनात्मक गतिविधियों मैं भाग लेंगे व् विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/विदेश  मैं कोरियोग्राफी ,इवेंटमेनेजमेंट व् निर्यात व्यवसाय विस्तार,उच्च अध्ययन व् खेल स्पर्धा हेतु जाने के लिए अनुकूल दिन है/टूरिज्म  सेक्टर,एयर ट्रेवेल्स व् लोन एजेंटस,बेंकर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ८,१७,२६ 
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये/प्रशासनिक व् राजनैतिक स्तर पर कुछ मतभेद व अनर्गल वादविवाद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/उपभोग से पूर्व दुग्ध उत्पादों की शुद्धता के प्रति भी आशवस्त हो लीजिये/ शांंत चिट से दैनिक क्रियाकलापों पर ही ध्यान दीजिए/

अंक ९,१८,२७ 
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/ संतान की समस्याओं का समाधान संयमित मन से पाने की चेष्टा कीजिये/ अचानक आये अतिथियों के कारण,आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मैं फेर बदल का अंदेशा है/आज किसी ओ भी धन उधार न दीजिये,अन्यथा वसूलना मुश्किल हो जाएगा/

========================================================================================अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com 

NUMEROLOGY PREDICTIONS FOR 22/12/2014 MONDAY

NUMEROLOGY PREDICTIONS FOR 22/12/2014  MONDAY
==============================================
NUMBER 1,10,19,28
Daily targets will be attained in a routine way.The day is favourable for official tours,event management,banking and keeping money in circulation and for deal of silvery objects and cement.You might avail some unexpected benefit from your foreign links n friends.


NUMBER 2,11,20,29
The day is good for you, especially for artistic activities,event management, banking, money circulation and dealing in silvery and grey colored objects.psychiatrists,nursing homes,choreographers ,driving schools,tourism sector n media will be in more favourable status today.


NUMBER 3,12,31,30
Personal efforts won't secure any significant change in your status,but daily targets will be managed. The day is fine  for you to;carry on literary pursuits. Avoid getting tense,though some unexpected guests n problems related to your kids are likely to upset you..

NUMBER 4,13,22,31
You will love to be a trend setter today.Inclination will be keener towards innovations,experiments,adventures n framing administrative policies.The day is very fine for you, especially for event management, banking, circulating money and touring; apply your calculative mind and see the gains.Deal of handicrafts,silver and cement will be gainful.More fine day for bankers,air travels,loan agencies,paediatricians,social activists,mountaineers n media.


NUMBER 5,14,23
The day is favourable for you; apply your intuitions and calculative mind and keep money in circulation.The day is more good for Chartered accountants,exporters,event managers,foreign administrative services,psycho analysts,choreographers,sports world n physiotherapists, and dealers of cement,sand,mercury and dairy products

NUMBER 6,15,24
Personal efforts won't secure any noteworthy change in your status,but daily targets will be attained unobstacled.The day is neutral, just concentrate on your routine.

NUMBER 7,16,25
Daily  targets will be attained in a smooth sailing way. The day is fine for event management, banking, account keeping and for keeping money in circulation and for deal of silvery and grey colored objects.,sports material n handicrafts.Fine day for availing your foreign links.Make optimum use of your calculative abilities n rely on your intuitions too.


NUMBER 8,17,26
The day is not very pleasant for you, avoid ego and administrative conflicts.Try to retain a check on your ego n follow policy of co operation.Focus on your routine with a cool mind.


NUMBER 9,18,27
The day is neutral for you;You might fee bored due to lack of novelty in your ventures.  Avoid touring and mobility today.Some problems related to your kids might upset you,but try to tackle patiently.

======================================================================

These are generalized daily predictions based on ur birth number n luck number.For personalized predictions,ur running month n year also is to be considered.


FOR CALCULATING UR BIRTH NUMBER N LUCK NUMBER, PL BROWSE 'KNOW UR NUMBER 'IN OUR SITE FOR NUMEROLOGY www.numeropath.com

RAJNI CHHABRA
Sr. CONSULTANT


www.numeropath.com

NUMEROLOGY TIPS FOR 21/12/2014 SUNDAY

NUMEROLOGY TIPS FOR 21/12/2014 SUNDAY
 =====================================
Your domestic liabilities will be discharged in a smooth sailing way n you might manage sometime for entertainment ,outings n social commitments too.


Persons bestowed with Birth Number 3 n those having Luck Number 1,3, 4 will be in more favourable status today.

Lucky Colors for the day are white n golden yellow.

RAJNI CHHABRA
www.numeropath.com