Sunday, February 5, 2012

ANK JYOTISH FOR 6/2/2012

अंक १
आज का दिन आर्थिक रूप से जोखिमपूर्ण है/कोई नवनिवेश आज न कीजिये/प्रेम प्रसंग मैं भी आज मधुरता की कमी महसूस होगी/रचनात्मक व् कलात्मक गतिविधियों मैं मन रमेगा/चांदी व् कलाकृतियों का व्यापार लाभप्रद रहेगा/
अंक २
आज का दिन रचनात्मक व् कलात्मक अभिव्यक्ति की तुष्टि के लिए उत्तम है/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,कॉस्मेटिक विक्रेता,चर्म उत्पादों व् भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/आर्थिक  स्थिति  सुधरेगी/
अंक ३
आज कुछ अपयश का अंदेशा है/आर्थिक संसाधनों की कमी कार्यगति शिथिल कर देगी/व्यय से पूर्व बजट निर्धारित कर लीजिये/रचनात्मक गतिविधियों मैं कुछ समय दे पाएंगे/
अंक ४
आज आपकी रूचि नवाचार,आविष्कार व् अनुसन्धान की ओर रहेगी/प्रशासनिक स्तर भी कुछ नवीनता लाने की चेष्टा करेंगे,यद्यपि आरम्भिक स्तर पर अपयश का अंदेशा है/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/सृजनात्मक गतिविधियों मैं समय दे पाएंगे/
अंक ५
प्रशासनिक क्षेत्र मैं नाम होगा/नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी व् सामाजिक गतिविधियों मैं मित्र मण्डली का सहयोग जुटा पाएंगे/व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/
अंक ६
आज आप सुख सुविधा व् मनोरंजन पर सहर्ष व्यय करेंगे/रचनात्मक व् कलात्मक क्षेत्र मैं उपलब्धि से यश बढेगा/फैशन व्  ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,सेक्सोलोजिस्ट,कॉस्मेटिक विक्रेता,कलाकार विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/भूरे रंग की वस्तुओ व्  चर्म उत्पादों का व्यापार अतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/
अंक ७
आज कलात्मक अभिव्यक्ति आपको नाम व् धन दिलायेगी/फैशन व् ग्लेमर से जुड़े लोग,कॉस्मेटिक विक्रेता,सेक्सोलोजिस्ट,कलाकार,काफी व् चोकलेटेस के विक्रेता विशेष लाभप्रद  स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८
आज व्यक्तिगत प्रयास के सामान्य परिणाम मिलेंगे/अहम के टकराव से बचिए व् अपने उच्च अधिकारीयों एवं बुजुर्गों के साथ सामंजस्य की नीति अपनाईये/प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/
अंक ९
आज आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/सहचर से प्रेम प्रसंग मैं आज मधुरता की कमी खलेगी/आज भाग्यवश भी कोई विशेष उपलब्धि नहीं होगी/दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/