NUMERO PREDICTIONS FOR 22/6/2012 |
Thursday, June 21, 2012
ANK JYOTISH 22/6/2012
अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक २२/६/२०१२
========================================
अंक १,१०,१९,२८
आज व्यक्तिगत स्तर पर आपके प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/अपव्यय के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/बजट निर्धारण के बाद ही व्यय करना उचित रहेगा/
अंक २,११,२०,२९
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के कारण आर्थिक स्थिति सुधरेगी/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता बढेगी/भूरे रंग की वस्तुओं,चर्म उत्पादों व कॉस्मेटिक्स के विक्रेता,फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/बचते बचते भी सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/किसी आत्मीय जन की कमी आप बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आपकी रूचि नवाचारों,आविष्कार व अनुसन्धान मैं रहेगी/प्रशासनिक नव नीतियों को सहज समर्थन मिलेगा/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/शेयर्स व लोटरी मैं हरगिज़ निवेश न कीजिये/
अंक ५,१४,२३
आज का दिन सामान्य रूप से बिना किसी उल्लेखनीय बदलाव के बीतेगा/दिन भर की छोटी छोटी उपलब्धियां आपको प्रसन्न व शांत चित रखेंगी/
अंक ६,१५,२४
आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम देंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे व आर्थिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,तम्बाकू ,काफी व भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता,कला समीक्षक व कला दीर्घा संचालक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे/आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी/भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता,कॉस्मेटिक,चर्म उत्पादों के व्यापारी ,कला दीर्घा संचालक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता बढेगी/
अंक ८,१७,२६
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम के टकराव से परेशानी बड़ सकती है/उच्च अधिकारियों व बुजुर्गों की विचारधारा समझने की चेष्टा कीजिये/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/
अंक ९,१८,२७
आज व्यक्तिगत स्तर पर आपके प्रयास सामान्य परिणाम देंगे/आर्थिक संसाधनों की कमी से कार्य गति शिथिल रहेगी
,परन्तु दैनिक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता की कमी रहेगी/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/
Subscribe to:
Posts (Atom)