अंक १
आज किसी प्रकार का आर्थिक जोखिम न उठायें/कुछ लोग आज आपके अपयश का कारण बन सकते है/अफवाहों को अनसुना कर दीजिये /आज बचते बचते भी जीवन साथी से कलह का डर है/
अंक २
आज जल जनित संक्रमण का अंदेशा है/जल की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें/आज समुद्री यात्रा टाल दें/कलात्मक ,रचनात्मक व् लेखन से जुडी गतिविधियों के लिए अनुकूल दिन है/आंतरिक सज्जाकार,जेवेल्लेर्स,सम्पति निवेशक, भवन निर्माता,जौर्नालिस्ट आज अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक ३
कुछ लोग आपकी चुगली करेंगे व् आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश करेंगे/आज आर्थिक रूप से भी जोखिमपूर्ण दिन है/नव निवेश न करें/
अंक ४
आज कुछ लोग आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुचाने की कोशिश करेंगे/ऐसे लोगों को कोई प्रतिक्रया न देते हुए, बिलकुल अनसुना कर दीजिये/आज कोई नव निवेश न करें/
अंक ५
आज का दिन बिना किसी विशेष बदलाव के,शांतिपूर्ण बीतेगा//सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा/
अंक ६
आज का दिन उच्च अध्ययन ,साहितियिक परिचर्चा व् आंतरिक सज्जा के लिए उत्तम है/ग्रहस्थ व् व्यवसाय से जुड़े काम सुगमता से, निर्बाध गति से पूरे होंगे/रिश्तेदारों के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे/आज सम्पति,भवन निर्माण में खर्च करें/
अंक ७
आज का दिन फैशन व् ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोगों के लिए उत्तम है/भूरे रंग की वस्तुओं
का निर्यात व् गृह सज्जा सामान का व्यापार लाभप्रद रहेगा/आज घर व् ऑफिस की आंतरिक सज्जा में भी रूचि रहेगी/
अंक ८
आज का दिन तटस्थ भाव से बीतेगा/दैनिक कार्यों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/
अंक ९
आज आर्थिक नव निवेश के लिए जोखिम पूर्ण दिन है/आपका कोई प्रियजन भी आपसे बिछुड़ सकता है/