अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल 26/8/2014 मंगलवार
============================================
============================================
अंक १,,१०,१९,२८
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये/बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों के दृष्टिकोण को समझने व् उनके साथ सामंजस्य की नीति अपना कर चलने की कोशिश कीजिये/वाहन चालन मैं भी आज अधिक सजग रहिये/शांत व् व्यवस्थित चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित कीजिये/
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये/बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों के दृष्टिकोण को समझने व् उनके साथ सामंजस्य की नीति अपना कर चलने की कोशिश कीजिये/वाहन चालन मैं भी आज अधिक सजग रहिये/शांत व् व्यवस्थित चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित कीजिये/
अंक २,११,२०,२९
आज आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे,परन्तु व्यवहार विनम्र रखिये/धार्मिक व् साहित्यिक गतिविधियों मैं रूचि बढ़ेगी/सर्जन्स,आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,धर्म गुरु,प्रसूतिगृह,मीडिया ,प्रकाशक,ट्रांसपोर्टर्स,सोने के विक्रेता ,साहित्यकार अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंग/सम्पति से जुडी सौदेबाजी प्रतिकूल परिणाम दे सकती है/
अंक ३,१२,२१,३०
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको आशा से अधिक लाभान्वित करेंगे/व्यवसायिक,सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/सोने,सरसों के तेल,पेट्रोल,वाहन ,सम्पति,भवन निर्माण सामग्री के विक्रेता ,सर्जन्स,स्त्री रोग विशेषज्ञ,मीडिया,प्रकाशक,धर्म गुरु,वास्तु विद अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आज घर मैं मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/
अंक ४,१३,२२,३१
आज अहम पर यथासम्भव नियंत्रण रखिये व सामंजस्य की नीति अपना कर चलिए//यातायात नियमों के प्रति लापरवाही आप परेशानी का सबब बन सकती है/वाहन चालन मैं अधिक सतर्कता बरतिये / आज व्यवस्थित चित से दैनिक क्रियाकलाप ही पूर्ण करने की कोशिश कीजिये/
अंक ५,१,२३
आज अनर्गल वाद विवाद व् मुकदमेबाजी से यथासम्भव दूर रहिये/ सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज आपकी परेशानी का सबब बन सकती है/मन की चपलता पर काबू रखिये व् वाहन चालन मैं अधिक सतर्कता बरतिये /भाग्य अनुकूलता से पारिवारिक दायित्व पूर्ण कर पाएंगे/गृह ऋण व् शिक्षा ऋण एजेंट्स व् सोने क विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे /
अंक ६,१५,२४
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास कोई बदलाव नहीं ला पाएंगे/ सम्पति से जुडी किसी सौदेबाजी या मुकदमेबाजी से भी परेशानी का अंदेशा है/भाग्य अनुकूलता से आपकी सामाजिक व् आर्थिक स्थिति सुखद रहेगी/आर्किटक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,कलाकार ,सोने के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज आप दृढ़ता पूर्वक निश्चय लेने व् अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/ गृहस्थी के साथ ही साथ धार्मिक गतिविधियों मैं भी मन रमेगा/आर्किटेक्ट्स,सोने,सम्पति,गृह उपयोगी वस्तुओं,हीरे,वाहन व् पेट्रोल के विक्रेता ,शिक्षाविद,सर्जन्स,नर्सिंग होम्स ,मीडिया,प्रकाशक,मूवर्स एंड पैकर्स,धर्म प्रचारक, अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज व्यवसायिक,आर्थिक,सामाजिक,पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/भवन निर्माता,सर्जन्स,मीडिया,प्रकाशक,आध्यात्म गुरु ,सोने,हीरे,नवरतन,सम्पति ,वाहन,पेट्रोल के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे /
अंक ९,१८,२७
आज आप दृढ़ता पूर्वक निश्चय लेने व् अपनी बात मनवाने के स्थिति मैं रहेंगे/व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक स्थिति सुखद रहेगी/भू शोध कर्ता ,ज्योतिष व् वास्तु अनुसन्धान केंद्र,ईंधन,बहु रंगी वस्तुओं,हीरे के विक्रेता ,कृषि भूमि के दीर्घ कालीन निवेशक,सर्जन्स,फोटो जर्नलिस्ट्स ,सेना व् अधिक अनुकू ल स्थिति मैं रहेंगे/
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com