अंक १,१०,१९,२८ आज आपकी प्रशासनिक क्षमता बढेगी/विदेशसेवा मैं कार्यरत प्रशासनिक सेवा अधिकारी अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/उच्च अध्ययन व व्यवसाय हेतु विदेश प्रस्थान के लिए उत्तम दिन है/सामाजिक सरोकार व दान पुन्य की गतिविधियों मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/सीमेंट व दुग्ध उत्पादों का निर्यात अतिरित लाभप्रद रहेगा/ अंक २,११,२०,२९ आज का दिन गत्शीलता से भरपूर है/विदेश यात्रा के अवसरभी बनेंगे/बालरोग व मनोरोग विशेषग्य,सीमेंट,सोने के विक्रेता व निर्यातक,बाल साहित्य कार ,प्रकाशक,अनुवादक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ वांछित स्थान पर तबादले का आवेदन देने के लिए अनुकूल दिन है/निवास परिवर्तन के लिए सही दिन है/ अंक ३,१२,२१,३० आज संतान पक्ष की किसी चिंता से व अनचाहे मेहमानों की वजह से आपकी परेशानी बड़ सकती है/साहित्यिक व सामाजिक गतिविधियों मैं नाम होगा/पारिवारिक व व्यवसायिक कार्य सुगमता से पूरे हो पाएंगे/मन को व्यवस्थित रखिये व उतेजना से बचिए/ अंक ४,१३,२२,३१ आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/सामाजिक सरोकार व राजनीतिक गतिविधियों मैं मन रमेगा/ सीमेंट,पारे,दुग्ध उत्पादों व सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता व निर्यातक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/मेहमान नवाजी मैं कुछ समय व्यतीत होगा/ अंक ५,१४,२३ आज विदेशी सम्पर्क सूत्र आपको फायदा देंगे/विदेश मैं शिष्ट मंडल भेजने हेतु व उच्च अध्ययन हेतु जाने के लिए उत्तम दिन है/प्रशासनिक कार्यों से विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/ट्रेवल एजंसियां,लोन एजेंसियां,निर्यातक,मनो रोग व बालरोग चिकित्सिक,पर्यटन व उड्डयन विभाग विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक ६,१५,२४ आज पारवारिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियां आपकी प्राथमिकता रहेंगी/सम्पति व सोने का विक्रय व निवेश लाभ देगा/आंतरिक सज्जा मैं भी रूचि रहेगी/साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र मैं अपनी पहचान बना पाएंगे/ अंक ७,१६,२५ आज बच्चों व मेहमानों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/पारिवारिक व कारोबारी गतिविधियाँ भी सुचारू रूप से निभ जायेंगी/साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र मैं पहचान बना पाएंगे/संगीतकार,निर्यातक,प्रका अंक ८,१७,२६ आज प्रशासनिक मतभेदों से यथासंभव दूर रहिये/पारिवारिक व व्यवसायिक गतिविधियाँ आपकी प्रथमिकता रहेंगी/सोने,सम्पति,सरसों के तेल मैं निवेश लाभ देगा/प्रकाशक,मीडिया व साहित्यकार,धर्म गुरु अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/ अंक ९,१८,२७ आज संतान पक्ष की किसी चिंता व अनचाहे मेहमानों के कारण आप अनमने रहेंगे/व्यवस्थित मन से कार्य करने की चेष्टा कीजिये/परिवार मैं आपकी राय का मान होगा/भवन,सोने व संपतो के निवेशक ,प्रकाशक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ |
Saturday, February 4, 2012
ANK JYOTISH FOR 5/2/2012
Subscribe to:
Posts (Atom)