Friday, February 12, 2016

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 17/2/2016 बुधवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक  17/2/2016  बुधवार
==================================================
अंक 1,10,19,28
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये व् वाहन चालन में भी अधिक सचेत रहिये/ भाग्य अनुकूलता से आज आपके कुछ बाधित प्रोजेक्ट गति ले सकते हैं/ विदेशी सम्पर्क सूत्र व मित्र मंडली भी आपके सहायक  हो सकते हैं/ विदेश सेवा में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिज्ञ, एन जी ओ,,सफ़ेद व् स्लेटी रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादों के विक्रेता , टूरिज्म सेक्टर व् खेलजगत आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज आप दृढ़ता  पूर्वक निश्चय लेते  अपनी बात सहजता से मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ मेहमनानवाज़ी में व बच्चों के साथ बिताया गया समय सुखद रहेगा/ आर्किटेक्ट्स, ट्रांसपोर्टर्स, स्लेटी व् श्यामवर्ण वस्तुओं, पेट्रोल, वाहन , हीरे , प्रकाशन सामग्री के विक्रेता व् खेल संवाददाता , नर्सिंग होम्स व् मनोचिक्त्सिक , धर्मगुरु व् तीर्थ यात्री आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 3,12,21,30
आप संतान पक्ष की किसी चिंता से कुछ तनावग्रसित तो रहेंगे,परन्तु दृढ़तापूर्वक निश्चय लेते हुए काफी हद तक समस्या निवारण कर पाएंगे/ धार्मिक गतिविधियों , योग ध्यान व ज्योतिष परामर्श की ओर रुझान बढ़ेगा/
हीरे, लोहे, वाहन , पेट्रोल व् प्रकाशन सामग्री के विक्रेता, सर्जन्स , धर्म गुरु व् योग  प्रशिक्षक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ राजनैतिक व् प्रशासनिक स्तर पर अहम के टकराव के कारण,आज कुछ परेशानी का अंदेशा है/

अंक 4,13,22,31
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये;  बुजुर्गो व व् उच्च अधिकारियों के साथ व् राजनैतिक स्तर पर सामंजस्य की नीति अपना कर चलिए/ आज कुछ सैर सपाटे ,भ्रमण के कार्यक्रम बन सकते हैं, परन्तु वाहन चालन में अधिक सावधानी बरतिए / विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्रगण आज आपके आकस्मिक सहायक हो सकते हैं/ बालरोग व मनोरोग विशेषज्ञ , संगीत व् नृत्य निर्देशक एवं निर्यातक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 5,14,23
मन की चपलता पर यथा सम्भव काबू रखिए / बुजुर्गों व् यातायात नियमों की अवहेलना आज आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं/ भाग्य अनुकूलता से आज आप प्रशासनिक , राजनैतिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अग्रणी रहेंगे/ सफ़ेद व् स्लेटी रंग की  वस्तुओं के विक्रेता , एन जी ओ,इवेंट मैनेजर्स,  विदेश सेवा में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी ,नर्सिंग होम्स व् बालोपयोगी सामान के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 6,15,24
दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे , परन्तु आपके क्रियाकलापों में नवीनता की कमी से आप बोरियत महसूस करेंगे/ कुछ समय  सामाजिक मेलमिलाप व् अभिरुचियों की तुष्टि में दीजिये व् अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहजने की कोशिश कीजिये/

अंक 7,16,25
आज व्यक्तिगत प्रयास सार्थक परिणाम देंगे व् आप भाग्य अनुकूलता से भी लाभान्वित होंगे/ आप दृढ़तापूर्वक निश्चय लेने व् अपनी बात बाल सुलभ सहजता से मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ हीरे,वाहन, पेट्रोल, सीमेंट, पारे,खेल सामग्री, प्रकाशन सामग्री के विक्रेता, मीडिया व् प्रकाशक, सर्जन्स. आर्किटेक्ट्स,मूवर्स व् पैकर्स अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 8,17,26
आज आप दृढ़तापूर्वक निश्चय लेते हुए अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे, हालाँकि आरम्भिक स्तर पर आपकी नीतियों का विरोध हो सकता है/ राजनैतिक व् प्रशासनिक स्तर पर अहम के टकराव के कारण कुछ परेशानी का अंदेशा हैं/ वाहन, पेट्रोल, कोयले, लोहे , प्रिंटिंग इंक के विक्रेता, सर्जन्स, योग प्रशिक्षक,धर्म गुरु,मीडिया व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 9,18,27
आज संतान पक्ष की किसी समस्या से आप कुछ विचलित रहेंगे, परन्तु दृढ़तापूर्वक समाधान पाने की कोशिश कीजिये/ दृढ निश्चय के कारण आप काफी हद तक सफल रहेंगे/ धार्मिक गतिविधियों में रूचि बढ़ेगी /फोटो जर्नलिस्ट,धार्मिक साहित्य के प्रकाशक,,हीरे, लोहे, वाहन , पेट्रोल व् प्रकाशन सामग्री के विक्रेता, सर्जन्स , धर्म गुरु व् योग  प्रशिक्षक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/


अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com 

NUMEROLOGY TIPS FOR 15/2/2016 MONDAY

NUMEROLOGY TIPS FOR 15/2/2016  MONDAY
You will be more inclined to creativity, innovations and outings, but ought to be more careful in driving. Media, artists, tourism sector, dealers of silver, diamonds and ethnic jewelery will be more comfortable today.
Persons endowed with Birth Number 6 and those having Luck Number2, 6, 7 and 8 will be more comfortable today.
Lucky colours for the day are off white, brown and black.

RAJNI CHHABRA