Wednesday, June 5, 2013

ANK GANANA 6/6/2013 THURSDAY

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल  दिनांक  6/6/2013
=======================================
अंक 1,10,19,28
आज आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/राजनेतिक क्षेत्र मैं कुछ अपयश का अंदेशा है/दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/सहचर की भावनाओं की अवहेलना न कीजिए व् चुगलखोरों की परवाह न कीजिये/

अंक 2,11,20,29
आज सामाजिक व् आर्थिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न कर पाएंगे/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,भूरे व् सुनहरी रंग की वस्तुओं व् सोने,एथिनिक जेवेलरी के विक्रेता ,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग व् कला समीक्षक ,साहित्यकार विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/

अंक 3,12,21,30
आर्थिक संसाधनों के सीमित होने के बावजूद आप अपने निर्धारित व्यवसायिक लक्ष्य व् पारिवारिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे,परन्तु आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन असुरक्षित है/सहचर से सम्बन्ध भी कम आत्मीय रहेंगे/बचते बचते भी कुछ मनमुटाव का अंदेशा है/साहित्यकार,प्रकाशक,कृषक वर्ग,सेना व् न्यायपालिका ,सोने व् सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
आर्थिक स्तर पर दिन आपके लिए प्रतिकूल है/आज शेयर्स व् लोटरी मैं धन न उलझाएँ/दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये व् कोई नव निवेश न कीजिये/जीवनसाथी की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदन शीलता बरतिए/

अंक 5,14,23
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूर्ण कर  पाएंगे/साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों मैं भी कुछ नाम होगा /क्रोध पर काबू रखिये व् सम्पति से जुडी कोई  भी मुकदमेबाजी आज शुरू न कीजिये/सोने के दीर्घ कालीन निवेशक ,गृह व् शिक्षा ऋण एजेंसियां आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 6,15,24
आज आर्थिक व् सामाजिक स्थिति और अधिक सम्मानजनक रहेगी/पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर  पाएंगे,परतु क्रोध पर यथा संभव काबू रखिये/सोने,सुनहरी व् भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता,साहित्यकार,आंतरिक सज्जाकार,कला व् फैशन जगत से जुड़े लोग अधिक लाभप्रद  स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 7,16,25
आज आप व्यवसायिक व सामाजिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से पूर्ण कर पाएंगे व् अपने प्रियजन की सुख सुविधा हेतु सहर्ष खुले दिल से व्यय करेंगे/प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता बढेगी/सोने व् एथिनिक जेवेलेरी,भूरे व् सुनहरी रंग की वस्तुओं व् चर्म उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुड़े किसी वाद मैं उलझन बढ सकती है/

अंक 8,17,26
दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण हो पाएंगी/साहित्यिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं कुछ समय दे पाएंगे/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/सोने व् ईंधन के विक्रेता,फोटो जर्नलिस्ट व् धर्म गुरु अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 9,18,27
आज आप अपने किसी आत्मीयजन की कमी बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/भाग्य अनुकूलता से आप अपने पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आर्थिक संसाधनों की अल्पता के बावजूद ,निभा पाएंगे/सम्पति,ईंधन ,बारूद,भू उत्पादों  व् नवरतन के विक्रेता,धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशक,फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/



www.numeropath.com