Wednesday, November 11, 2020

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 13/11/2020 शुक्रवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 13/11/2020 शुक्रवार


अंक 1,0,19,28
आज का दिन आर्थिक स्तर पर जोखिमपूर्ण है/कोई नव निवेश न कीजिये/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/फिजुलखर्ची पर काबू रखिये,अन्यथा सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/

अंक 2,11,20,29
व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं लायेंगे/परन्तु भाग्य  अनुकूलता से आप आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे/फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग व भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 3,12,21,30
आज बचते बचते भी सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/आर्थिक तंगी इसका एक कारण हो सकती है/सम्पति निवेशक,ईंधन व बारूद विक्रेता,भू उत्पादों के व्यापारी आज विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
आज का दिन अनुसंधानों,आविष्कारों व अपने उत्पादों को पेटेंट करवाने के लिए उपयुक्त है/प्रशासनिक नवाचारों के लिए उपयुक्त दिन है/आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/आरम्भिक स्तर पर आपकी नीतियों का विरोध हो सकता है/

अंक 5,14,23
आज सम्पति स्थानत्र्ण टाल दीजिये/आग व शोर्ट सर्किट से भी हानि का अंदेशा है/वाद विवाद से भी दूर रहिये/मन को शांत व व्यवस्थित रखने की चेष्टा कीजिए /

अंक 6,15,24
आज का दिन फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल है/भू उत्पादों के व्यापार मैं कुछ मंदी आ सकती है/सम्पति स्थान्तार्ण भी आज स्थगित कर दीजिये/

अंक 7,16,25
आज बहसबाजी व अनर्गल वाद विवाद तथा आग से हानि का अंदेशा है/कलात्मक वस्तुओं व भूरे रंग की वस्तुओं व एथिनिक जेवेलेरी के विक्रय से अच्छा लाभ प्राप्त होगा/

अंक 8,17,26
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम का टकराव आपकी परेशानी का सबब  बन  सकते है/शांत चित से कार्य करने की कोशिश कीजिये/आज आध्यत्मिक रूचि विकसित होगी/ईंधन  व भू उत्पादों के विक्रय से आतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा/

अंक 9,18,27
आज अपव्यय के कारण सहचर से मनमुटाव हो सकता है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/आध्यात्मिक गतिविधियों मैं आज समय दे पाएंगे/ईंधन,बारूद,भू उताप्दों व बहु रंगी वस्तुओं के विक्रेता आज आतिरिक्त लाभ पाएंगे/