अंक १
आज कुछ लोग आपको बदनाम करने को कोशिश करेंगे/आपका
कोई प्रियजन भी आज आपसे विदेश जाने की वजह से बिछुड़ सकता है/आज का दिन आर्थिक जोखिम उठाने के लिए ठीक नहीं है/विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे /सीमेंट मैं निवेश लाभ देगा/
अंक २
आज का दिन फैशन व् ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोगों के लिए विशेष लाभप्रद है/आर्थिक स्तर सुधरेगा व् सामाजिक मान सम्मान मैं भी वृद्धि होगी
/आज सीमेंट,कॉस्मेटिक्स.चर्म उत्पादों,काफ्फी,चोकोलाटेस का कारोबार लाभ देगा/रचनात्मक अभिरुचियों के लिए समय निकाल पाएंगे/प्रणय संबंधों की मधुरता बढेगी/
अंक ३
आज मानसिक तनाव से ग्रस्त रहेंगे/दिखावे के चक्कर मैं अपव्यय भी कर डालेंगे/जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र कीजिये व् अफवाहों पर ध्यान मत दीजिये/आज किसी प्रकार का नव निवेश न करें/
अंक ४
आज सुख सुविधा पर ज़रूरत से ज़यादा खर्च हो जायेगा/योजनाबद्ध ढंग से व्यय करने को चेष्टा करें/आज विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/सीमेंट के निर्यात के लिए अनुकूल दिन है/
अंक ५
आज अपने मन की पुकार सुन कर निर्णय लीजिये/सही निर्णय कर पाएंगे/सीमेंट,राख व् पारे के निर्यात के लिए अनुकूल दिन है/मेहमान नवाजी मैं भी समय अच्छा बीतेगा/होटल व् पर्यटन विभाग अच्छा लाभ कमाएंगे/
अंक ६
आज आप अपने रख रखाव की और ध्यान दे पाएंगे/कॉस्मेटिक्स,लेदर बैग्स ,कोफ्फी,चोकोलाटेस के कारोबार के लिए उत्तम दिन है/आज आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी/मान सम्मान मैं भी वृद्धि होगी/रचनात्मक अभिरुचियों के लिए अच्छा दिन है/
अंक ७
आज आध्यात्म व् मनोविज्ञान के अध्ययन मैं रूचि जागृत होगी/कलात्मक अभिरुचियों के लिए भी समय दे पाएंगे/भूरे
रंग की वस्तुओं का व् चर्म उत्पादों,सौन्दर्य प्रसाधन का व्यापार लाभ देगा/
अंक ८
आज धर्म प्रचार व् अध्यात्मिक गतिविधियों के लिए अच्छा दिन है/लोहे,इस्पात,पेट्रोल,वाहन का विक्रय लाभ देगा/भवन निर्माण व् वास्तु परामर्श ,शल्य चिकितिसा के लिए उत्तम दिन है/
अंक ९
आज अनाप शनाप खर्च से बचने की चेष्टा करें/सहचर की भावनाओं की अवहेलना न करें/कुछ लोग आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश करंगे/अनसुना कर दीजिये/आज का दिन आर्थिक जोखिम का दिन है/नव निवेश न करें/धार्मिक क्रिया कलापों व् योग ध्यान मैं समय का सदुपयोग कीजिये/