अंक १
आज प्रशासनिक मतभेदों से खुद को दूर रखिये व् विवादस्पद स्थितियों से बचिए/नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं का विक्रय लाभ देगा/
अंक २
आज आपके तर्क आसानी से मान लिए जायेंगे व् सामाजिक प्रतिष्ठा मैं भी वृद्धि होगी/मीडिया,भवन निर्माता,वाहन व् पेट्रोल विक्रेता ,धर्म गुरु विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३
आज आपकी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/प्रकाशक,पत्रकार, पाठ्य सामग्री विक्रेता,ज्योतिषविद,वास्तुविद व् आध्यात्म गुरु विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/वाहन व् पेट्रोल विक्रेता लाभ कमाएंगे/
अंक ४
आज विवादस्पद स्थितियों से दूर रहिये/अहं पर नियंत्रण रखिये/मामूली सी बातों पर उलझने से भी लोग आपके विरुद्ध हो जायेंगे/वाहन चालन मैं सतर्कता बरतिए/
अंक ५
आज बेवजह किसी से वाद विवाद मैं मत उलझिए/सामाजिक सरोकार के कार्यों मैं आप मित्रों का सहयोग पा लेंगे/प्रशासनिक कार्य आसानी से निभ जायेंगे/
अंक ६
आज का दिन सुचारू रूप से बीतेगा/दैनिक कार्यों पर ही ध्यान दे व् आराम से दिन का लुत्फ़ उठायें/
अंक ७
आज आपके सामाजिक सम्मान मैं वृद्धि होगी/दृढ़ता पूर्वक अपनी बात मनवा पाएंगे/विरोधी भी आपके सामने झुकेंगे/भवन निर्माण.पुस्तक प्रकाशन
व् आध्यात्मिक गतिविधियों तथा पत्रकारिता के लिए अनुकूल दिन है/
अंक ८
आज कारोबार की व् गृहस्थी से जुड़ी दीर्घकालीन योजनायें बनेगी/धर्म प्रचार के लिए अनुकूल दिन है/शल्य चिकितिस्क ,पत्रकार,भवन निर्माता, भविष्यवेता अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/वाहन व् पेट्रोल विक्रय लाभ देगा/
अंक ९
आज तीर्थ यात्रा व् पर्यटन के लिए अनुकूल दिन है/सामाजिक सरोकार के कार्यों मैं मन रेमेगा व् प्रतिष्ठा बढेगी/भवन निर्माता, फोटो जर्नलिस्ट व् शल्य चिकित्सिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे.