Wednesday, February 28, 2024

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 1/3/2024 शुक्रवार

 अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 1/3 /2024   शुक्रवार 


अंक 1,10,19,28
आज आपका प्रशासनिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा व् आप अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, नियोजन कार्यालय, मीडिया ,एन. जी. ओ.,  सफ़ेद  वस्तुओं  दुग्ध उत्पादों के विक्रेता अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ शेयर्स में निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/ सहचर से  मनमुटाव का  अंदेशा है/

अंक 2,11,20,29
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप, आज आपकी व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ कुटीर उद्योगपति, आंतरिक सज्जाकार व् आर्किटेक्ट्स, सोने, सम्पति , भूरे व्  सुनहरी रंग की वस्तुओं के विक्रेता, सौंदर्य विशेषज्ञ, फैशन  व् ग्लेमर जगत  प्रसूतिगृह, सेक्सोलॉजिस्ट, मीडिया, लेखक व् प्रकाशकं आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 3,12,21,30
दैनिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे; परन्तु आप भाग्य अनुकूलता  से लाभान्वित होंगे/ शिक्षण संस्था संचालक, लेखक, प्रकाशक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट्स, नियोजन कार्यालय, सोने, सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ शेयर्स में निवेश से हानि का अंदेशा है/ प्रेम  प्रसंग में आज आत्मीयता की कमी  खलेगी /

अंक 4,13,22,31
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिए, अन्यथा प्रशासनिक व् राजनैतिक स्तर पर उलझने बढ़ सकती हैं/ भाग्य से भी आज आप किसी विशेष अनुकम्पा की आशा में न रहिये/ शांत चित से दैनिक दायित्व पूर्ण करने की चेष्टा कीजिये/ अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियां सहेजने की कोशिश कीजिये/ सहचर की भावनाओं के प्रति सहिष्णु रहिये/

अंक 5,14,23
अपनी प्रशासनिक क्षमता व् प्रबंधन योग्यता के आधार पर आप राजनैतिक, व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना पाएंगे व् दायित्व वहन सुगमता से  कर पाएंगे/ आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी/ मनोरोग व् बालरोग चिक्त्सिक, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट, स्त्रीरोग चिक्त्सिक, राजनेता,  सामाजिक कार्यकर्ता, इवेंट  मेनेजर्स, सफ़ेद व् सुनहरी रंग की  वस्तुओं, सोने, सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, एम्प्लॉयमेंट एजेंसियां, लेखक व् प्रकाशक, गृह व् शिक्षा ऋण एजेंट्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 6,15,24
दैनिक दायित्व सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/ व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे, परन्तु आप भाग्य अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/ आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, प्रकाशक, सोने, सम्पति , गृह उपयोगी वस्तुओं व् स्टेशनरी के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ आप परिवार की सुख सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यय कर पाएंगे/

अंक 7,16,25
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/ आप भाग्य अनुकम्पा से लाभान्वित होंगे/ सोने, सम्पति, गृह उपयोगी उत्पादों के विक्रेता, प्रसूतिगृह, सामाजिक कार्यकर्ता, आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, शिक्षाविद, लेखक व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/

अंक 8,17,26
आज अहम पर यथासम्भव काबू रखिये; प्रशासनिक व् राजनैतिक स्तर पर वाद विवाद से बचिए/ उपभोग से पूर्व  दुग्ध उत्पादों  की शुद्धता के प्रति अवश्य आश्वस्त हो लीजिये; फ़ूड पोइज़निंग का अंदेशा है/ भाग्य अनुकूलता से आप व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व निभा पाएंगे/ परिवार में आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/

अंक 9,18,27
दैनिक दायित्व सुचारु रूप से निभा पाएंगे/ आज आप आंशिक भाग्य अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/ भवन निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता, कुटीर उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक व् प्रकाशक, सोने, सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता, प्रसूतिगृह व् स्त्री रोग विशेषज्ञ आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सहचर से  मनमुटाव का  अंदेशा है/


अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com में  देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान में  रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com 

NUMEROLOGY FOR NEWBORNS ON 1/3/2024 & 2/3/2024

  

NUMEROLOGY FOR NEWBORNS ON 1/3/2024 FRIDAY    


Kids landing on the stage of world today are bestowed with Birth Number 1 and Luck number 3.

Individuals born on number 1 are creative, inventive, strongly Individual, definite in his or her views, consequently determined in all the decisions taken. No. 1 people are ambitious and aspirant to hold top position in whatever they do and don't like to be subordinated. They are generous n broad minded, have keen reasoning skill and intellectual ability.
 
Individuals having luck number 3 are endowed with excellence in execution of commands , keen sense of responsibility both in professional and domestic life.

First  year of life is fine for them and Calendar Year 2024 fetches many bounties for them, along with greater social prestige and stability.
.
For more write ups on Number 1 and 3, care to view www.numeropath.com

Rajni Chhabra
 
 

NUMEROLOGY FOR NEWBORNS ON 2/3/2024 SATURDAY

Kids landing on the stage of world today are bestowed with Birth Number 2 and Luck Number 4

Number 2 people are gentle by nature, imaginative, artistic and romantic, have marked aesthetic sense and love for music, painting and literature and enjoy traveling. They have all rounder sort of personality..

Persons endowed with Luck Number 4 are destined to be trend setter and innovative, due to their intellectual skills ,reasoning power and ability to command situation.

First year of their life is neutral and In Calendar year 2024, luck fetches no  favours for them. It is an adverse year for luck, involving some ego conflicts too.

To know more about Number 2 and 4, care to view our site www.numeropath.com
RAJNI CHHABRA

NUMEROLOGY TIPS FOR 1/3/2024 & 2/3/2024

NUMEROLOGY TIPS FOR 1/3/2024 FRIDAY


You will enjoy cool disposition of mind and will be more inclined to social concern issues, politics , charity, entertainment, trend setting and aesthetic pursuits

#Dealers of white coloured items items #dairy products# leather accessories# cosmetics# chocolates# gift items and # ethnic jewellery  might gain better today. More fine day for politicians # N.G.O. s # social activists #fashion and glamour world # sexologists #gynecologists # academicians # curators and #art gallery owners # dealers of gold #ethnic jewellery # property and #office complexes.

Persons bestowed with Birth Number 1 and Luck number 1, 2, 3 and 6 will be in more favourable status today.

Lucky colors for the day are white, golden yellow and chocolaty.

RAJNI CHHABRA

NUMEROLOGY TIPS FOR 2/3/2024    SATURDAY

The day is hectic for you. You might socialize and plan #pleasure trips as well. #Media# publishers# artists #dealers and exporters of diamond# silver# handicrafts# surgical apparatus will be more comfortable today. Fine day for air lines# tourism sector # movers and packers #inventors # scientists $ spiritual mentors # architects and #cosmetic surgeons.

Persons endowed with Birth Number 2 and those having Luck Number 2, 3  and 8 will be more comfortable today.

Lucky colours for the day are off white, golden yellow and black.

RAJNI CHHABRA



www.numeropath.com