Saturday, February 16, 2013

ANK GANANA 17/2/2013 SUNDAY

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल   दिनांक 17/2/2013
------------------------------------------------------------
अंक 1,10,19,28
आज अहम पर काबू रखिये व् बुजुर्गों की भावनाओं का सम्मान कीजिये/सैर सपाटे व् आमोद प्रमोद मैं आपकी रूचि रहेगी ,परन्तु वाहन चालन मैं सतर्कता बरतिए/चांदी,मोती दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता,शिपिंग सेक्टर आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/मीडिया,कला समीक्षक,हीरे,चांदी,पेट्रोल ,वाहन,लोहे ,प्रिंटिंग ईंक के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/जल जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है /

अंक 3,12,21,30
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/आपकी राय का मान होगा/मीडिया,साहित्यकार,सामाजिक कार्यकर्ता ,कॉस्मेटिक सर्जन्स,प्रकाशक,वाहन,पेट्रोल,हीरे ,चांदी के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
आज उच्च अधिकारीयों व् बुजुर्गों से वैचारिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते है/सामंजस्य की नीति अपनाने की कोशिश कीजिये/साहसिक समुद्री अभियान प्रशिक्षक,शिपिंग सेक्टर,चांदी,मोती ,मत्स्य के विक्रेता व् निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे

अंक 5,14,23
आज अहम पर यथासंभव काबू रखिये /मन की चपलता पर भी नियन्त्रण रखिये व् बुजुर्गों की भावनाओं को आहत न होने दीजिये/वाहन चालन मैं विशेष सतर्क रहिये/राजनेतिक व् सामाजिक गतिविधियों मैं आपका योगदान सराहनीय रहेगा

अंक 6,15,24
आज के दिन किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं/दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूर्ण होने से आप शांत चित रहेंगे/अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहेजने की कोशिश कीजिये/कुछ समय सामाजिक मेल मिलाप मैं दे पाएंगे /

अंक 7,16,25
आज आपका सामाजिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा /कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए अनुकूल दिन है/धार्मिक गतिविधियों ,वास्तु परामर्श व् ज्योतिष मैं आपकी रूचि बढेगी/चांदी,मोती ,हीरे,पेट्रोल,वाहन,लोहे के विक्रेता,प्रकाशक ,मीडिया ,आर्किटेक्ट्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 8,17,26
आज आप जो भी निर्णय लेंगे,उस पर दृढ़तापूर्वक टिके रहेंगे/अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/धार्मिक क्रिया कलापों मैं मन रमेगा/आर्किटेक्ट्स,सर्जन्स,प्रकाशक,मीडिया,हीरे ,पेट्रोल,वाहन के विक्रेता,ट्रांसपोर्टर्स अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/राजनेतिक स्तर पर आपकी गतिविधियों का कुछ  हो सकता है/अहम पर काबू रखिये/

अंक 9,18,27
आज सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक रहेगी व् आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/हीरे,पेट्रोल,वाहन,लोहे व् प्रकाशन सामग्री के विक्रेता,फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/


नुमेरोपाथ .कॉम