अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक ११/५/२०१२
==================================================================================================================
अंक १,१०,१९,२८
आज कल्पना को मुक्त उड़ान दीजिये/रचनात्मकता व सैर सपाटे ,पर्यटन के लिए अनुकूल दिन है/आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद आप अपने निर्धारित लक्ष्य पूरे कर पाएंगे/आज कुछ लोग आपकी सामाजिक छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकते हैं/आर्थिक नव निवेश के लिए भी दिन प्रतिकूल है/
अंक २,११,२०,२९
आज आपके व्यक्तिगत प्रयास व भाग्य अनुकूलता दोनों ही आपको लाभान्वित करेंगे/आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व प्रभाव पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो पाएंगे/फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग,कवि,अनुवादक,पर्यटन व होटल उद्यमी,उड्डयन विभाग,आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,सोने,चांदी,सम्पति व एथिनिक जेवेलेरी विक्रेता,मीडिया,कला समीक्षक आज विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता बढेगी/निवास व व्यवसाय बदलने के लिए अनुकूल दिन है/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपकी रूचि रचनात्मक,कलात्मक व साहित्यिक गतिविधियों मैं रहेगी/अनुवादक,पर्यटन गाईड,साहित्यकार,मीडिया,प्रकाशक,आर्किटेक्ट्स,सोने,सम्पति के निवेशक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आर्थिक नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/अपव्यय के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आप शांतचित से दैनिक निर्धारित लक्ष्य पूरे कर पाएंगे/आर्थिक संसाधों की कुछ कमी रहेगी व कुछ विरोधी तत्व भी आज आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं/ऐसे लोगों की अवहेलना कीजिये/आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/शेयर्स मैं हरगिज़ निवेश न कीजये/
अंक ५,१४,२३
आज दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूरी हो पाएंगी/साहित्यिक व सामाजिक दायरा भी विस्तृत होगा/शिक्षा व सम्पति हेतु ऋण लेने व देने के लिए अनुकूल दिन है/सोने व सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये/
अंक ६,१५,२४
दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/सामाजिक,पारिवारिक व व्यवसायिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से निभ जायेंगी व आपकी प्रतिष्ठा बढेगी/आर्थिक स्थिति भी सुद्ढ़ रहेगी/फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,आर्किटेक्ट्स,सेक्सोल्जिस्ट्स,कॉस्मेटिक,चर्म उत्पाद विक्रेता व भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता,कला दीर्घा संचालक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/आंतरिक सज्जाकार,सोने व सम्पति के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज सेहत की ओर व पर्यावरण शुद्धता की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण का अंदेशा है/पारिवारिक,साहित्यिक व व्यवसायिक गतिविधियों को सहजता से निभा पाएंगे/कलाकार,कला समीक्षक,आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,फैशन व ग्लामर की गतिविधियों से जुड़े लोग विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता बढेगी/
अंक ८,१७,२६
आज दैनिक गतिविधियाँ सहजता से निभ जायेंगी/सामाजिक व साहित्यिक दायरा विकसित होगा/परिवार मैं सुख शांति का माहौल रहेगा/सोने,सम्पति व गृह निर्माण पर व्यय करने हेतु अनुकूल दिन है/
अंक ९,१८,२७
आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे हो सकेंगे/आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण आप कुछ अनमने रहेंगे/नव निवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/किसी आत्मीयजन की कमी आप बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/