अंक १,१०,१९,२८
आज अनर्गल वादविवाद आपके अपयश का कारण बन सकते है/ अहम पर यथासम्भव काबू रखिए /बुजुर्गों की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये व उनकी आशीष पाने की कोशिश कीजिये/ शांत चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/ वाहन चालन में विशेष सावधानी बरतिए/
अंक २,११,२०,२९
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुखद रहेगी/घर में मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/ गृह निर्माता, प्रकाशक, कला समीक्षक, धर्म गुरु, वास्तु परामर्श दाता, भविष्य्वेता, मीडिया, प्रकाशक, साहित्यकार आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ काली व सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता, सोने, हीरे, वाहन,पेट्रोल व सम्पति के विक्रेता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ व् सर्जन्स, आर्किटेक्ट्स व् ट्रांसपोर्टर्स विशेष लाभप्रद स्थिति में रहेंगे /
अंक ३,१२,२१,३०
आज आप दृढ़तापूर्वक निर्णय लेते हुए अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ पारिवारिक व व्यवसायिक मसलों में आज आपकी राय का विशेष मान होगा/ आध्य्यात्मिक प्रवृति मुखर होगी/ भवन निर्माता, सोने, हीरे, सम्पति, पेट्रोल, वाहन के विक्रेता, ट्रांसपोर्टर्स, मीडिया, प्रकाशक, समाज सेवक , प्रसूतिगृह व सर्जन्स आज भाग्य अनुकूलता व कर्म से विशेष लाभान्वित होंगे / घर में मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/ प्रतियोगी परीक्षा के वांछित परिणाम मिल सकते हैं/
अंक ४,१३,२२,३१
अहम पर यथासम्भव काबू रखिये व् अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/आज उच्च अधिकारियों व् बुजुर्गों की अवहेलना आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं/ वाहन चालन में अधिक सावधानी की ज़रूरत है/ शांत चित से सामान्य दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित रखिये/
अंक ५,१४,२३
मन की चपलता पर यथासम्भव काबू रखिये व् आवेश में आकर कोई भी निर्णय न लीजिए/
आज के दिन किसी उल्लेखनीय बदलाव की आशा नहीं है/ बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य की नीति अपना कर चलने में ही हित है/भाग्य अनुकूलता से आपके पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व सहजता से पूरे हो पाएंगे/स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स , सोने व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता आज अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक ६,१५,२४
आज दैनिक गत्तिविधिया सामान्य रूप से पूरी हो पाएंगी/ भाग्य अनुकूलता से कुछ आकस्मिक लाभ व सामाजिक प्रतिष्ठा बढने के आसार हैं/ आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, एथिनिक जेव्लेर्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, साहित्यकार आदि आज लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक व साहित्यिक दायरा बढेगा/
अंक ७,१६,२५
आज सामाजिक व आर्थिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/ मीडिया, प्रकाशक, भवन निर्माता, वास्तु विद, हीरे, सोने, सम्पति, सुनहरी व् श्याम वर्ण वस्तुओं के विक्रेता, कॉस्मेटिक सर्जन्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ. मीडिया, धर्म प्रचारक, लेखक व् प्रकाशक विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/
अंक ८,१७,२६
आज सामाजिक,पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने से आप की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी/ आर्किटेक्ट्स, ट्रांसपोर्टर्स ,सोने, हीरे, सम्पति, वाहन, पेट्रोल ,लोहे, काले व सुनहरी रंग की वस्तुओं के विक्रेता, मीडिया, प्रकाशक, सर्जन्स, वास्तु विद अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ धर्म ग्रंथों के शोधार्थी व् धर्म प्रचारक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज आप पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से पूर्ण कर पाएंगे/ आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ घर में कुछ मांगलिक गतिविधियों के आसार है/धार्मिक क्रियाकलापों में भी रुझान बढ़ेगा/आर्किटेक्ट्स, ट्रांसपोर्टर्स, धार्मिक साहित्य के प्रकाशक, साहित्यकार, सोने व् सम्पति के विक्रेता एवं दीर्घ कालीन निवेशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
www.numeropath.com