Saturday, June 22, 2024

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 6/8/2025 बुधवार

 

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 6/8/2025 बुधवार

अंक १,१०,१९,२८ 
आज प्रशासनिक विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/ बाल रोग चिकित्सक,मनोवैज्ञानिक ,अंक शास्त्री,पर्यटन से जुड़े लोग विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ आज कोई आर्थिक जोखिम न उठायें/ फिज़ुल्खर्ची से बचें/ बचते बचते भी जीवनसाथी से कलह होने का अंदेशा है/
अंक २,११,२०,२९
आज फैशन व् ग्लेमर से जुड़े लोग, मूवी निर्माता, मॉडल्स व् आर्ट गैलरी संचालक  विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/ मनो चिकित्सिक,बाल रोग विशेषग्य, सेक्सोलोजिस्ट्स,अंक शास्त्री, पर्यटन से जुड़े लोग विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ भूरे रंग की वस्तुओं,सीमेंट,पारे ,वाद्य यंत्रों का व्यापार व् निर्यात लाभ देगा/ मेहमानों की आवभगत में समय बीतेगा/
अंक ३,१२,२१,३० 
आज विदेश में बसे किसी रिश्तेदार की वजह से व् संतान पक्ष से कोई परेशानी आ सकती है व् आर्थिक नुक्सान भी हो सकता है/आज किसी प्रकार का ऋण न लें न दें/ यात्रा प्रवास भी टाल दीजिये/
अंक ४,१३,२२,३१ 
आज विदेश में नौकरी व् अध्ययन हेतु आवेदन देने के लिए उत्तम दिन है/ परन्तु आज किसी प्रकार का नव निवेश न करें/ आर्थिक जोखिम लेने के लिए अनुकूल दिन नहीं है/ सीमेंट, पारे के निर्यात व् म्यूजिक अल्बम्स रिलीज़ हेतु अच्छा दिन है/
अंक ५ ,१४,२३ 
आज अपने मन की पुकार सुनते हुए निर्णय  लीजिये, समस्या का समाधान स्वत  मिल जायेगा /पर्यटन व् उड्डयन विभाग के लिए लाभप्रद दिन है/ मेहमानों की आवाजाही से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा/ आज संगीतज्ञ ,योग व् रीकि से जुड़े लोग विशेष अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सीमेंट, पारे व् राख का निर्यात आज अच्छा मुनाफा देगा/
  अंक ६,१५,२४ 
आज फैशन व् ग्लेमर से जुडी गतिविधियों .मोडेल्लिंग, कलात्मक अभिरुचियों के लिए उत्तम  दिन है/चोकोलेट,तम्बाकू,काफी ,कॉस्मेटिक्स, सीमेंट, चर्म उत्पादों के व्यापार व् निर्यात के लिए लाभप्रद दिन है/आज का दिन गतिशीलता से भरपूर है व् आर्थिक स्थिति भी सुदढ़ रहेगी/
अंक ७,१६,२५ 
आज विदेश यात्रा  व् विदेश में अध्ययन हेतु आवेदन देने के लिए अनुकूल दिन है/कलात्मक वस्तुओं, एथिनिक ज्वेलरी,चर्म उत्पाद,कॉस्मेटिक्स, सिग्रटेस,तम्बाकू का व्यापार लाभप्रद रहेगा/मेहमानों व् मित्र मंडली के साथ समय बढिया बीतेगा/
अंक ८,१७,२६ 
आज का दिन, बिना किसी विशेष बदलाव के शांतिपूर्वक बीतेगा/अपने दैनिक क्रिया कलापों पर ही ध्यान केन्द्रित रखिये/ कुछ समय मित्र मंडली क साथ बितायिये/ सुकून मिलेगा/
अंक ९,१८,२७ 
आज न तो सम्पति  ट्रान्सफर का कोई काम करें व् न ही तबादले हेतु आवेदन दें/ आर्थिक जोखिम  न उठायें/आज आपको आर्थिक कारणों से व् संतान की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है/आपका कोई प्रियजन  भी आज आपसे बिछुड़ सकता है/

==================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 
www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment