अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल 22/3/2019 रविवार
अंक १,१०,१९,२८
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/
सैर सपाटे, आमोद प्रमोद, रचनात्मक व् साहित्यिक गतिविधियों में रूचि बढेगी/ नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/मीडिया, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता , चाँदी, हस्तशिल्प उत्पादों व् दुग्ध उत्पादों के विक्रेता व् निर्यातक, एयरलाइन्स व् टूरिज्म सेक्टर अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा/ दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे व् रचनात्मक गतिविधियों में कुछ समय दे पाएंगे/ एयर लाइन्स, टूरिज्म सेक्टर, मीडिया व् अनुवादक, चांदी व् कलाकृतियों के विक्रेता व् निर्यातक अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा व दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूरी हो जाने
से आप संतुष्ट रहेंगे/ एयर सर्विसेज, पर्यटन सेक्टर, चांदी व हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यातक व
विक्रेता आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/सामाजिक सरोकार की गतिविधियों व
रचनात्मक कार्यों में भी रुझान बढेगा/
अंक ४,१३,२२,३१
आज आपकी रूचि नवाचारों, आविष्कार व अनुसन्धान में बढेगी व अपने उत्पादों
को पेटेंट करवाने के लिए अनुकूल समय है/आज आप लीक से हट कर कुछ करना
चाहेंगे व अपने प्रयास में सफल रहेंगे/साहसिक समुद्री अभियान, नौका विहार,
सैर सपाटे व कलात्मक गतिविधियों में रूचि रहेगी/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं,
चांदी, मोती व समुद्री उत्पादों के विक्रेता व निर्यातक, शिप्पिंग सेक्टर व
मर्चेंट नेवी के लिए अपेक्षाकृत अनुकूल दिन है/
अंक ५,१४,२३
आज आप अपने दायित्व सहजता से निभा पाएंगे/ विदेश में कार्यरत प्रशासनिक
अधिकारी आज अपनी कुछ अलग पहचान बना पाएंगे/दुग्ध उत्पादों व सफ़ेद रंग की
वस्तुओं के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ नेतृत्व की प्रवृति
विकसित होगी/
अंक ६,१५,२४
आज के दिन उपलब्धियां सामान्य रहेंगी व दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध
पूरे हो जाने से आप संतुष्ट रहेंगे /अपनी अभिरुचियों की तुष्टि के लिए कुछ
वक़्त दे पाएंगे/अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहेजने की कोशिश
कीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज के दिन आपके निर्धारित लक्ष्य सुगमता से पूरे हो पाएंगे, परन्तु आप भाग्य से किसी अनुकम्पा की आशा में न रहिये/ व्यवस्थित चित से दैनिक दायित्व निभाने की चेष्टा कीजिये/आज वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/ एयर ट्रेवल्स में भी बाधा आ सकती है/
अंक ८,१७,२६
आज प्रशासनिक मतभेदों व अहम के टकराव के कारण आप कुछ अनमने रहेंगे/उच्च
अधिकारियों व बुजुर्गों की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये/आज कुछ नया
प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए दिन प्रतिकूल है/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के
विक्रेता कुछ असुविधाजनक स्थिति में रहेंगे/ आज उपभोग से पूर्व, दुग्ध
उत्पादों की शुद्धता के प्रति अवश्य आश्वस्त हो लीजिये/
अंक ९,१८,२७
आज के दिन किसी उल्लेखनीय बदलाव की आशा में न रहिये/ दैनिक गतिविधियों पर
ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/लम्बे समय से टालते आ रहे सामाजिक सरोकार की
गतिवधियों व् अपनी अभिरुचियों की तुष्टि में कुछ समय दीजिये/
No comments:
Post a Comment