अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/5/2019 मंगलवार
अंक 1,10,19,28
दैनिक गतिविधियां सहजता से पूर्ण होने से आप शांत चित रहेंगे व् कुछ समय अपनी पसंद दीदा गतिविधियों के लिए व् सैर सपाटे,मनोरंजन के लिए दे पाएंगे/एयर ट्रेवेल्स,टूरिस्म सेक्टर,मीडिया,चांदी के विक्रेता व् कलाकार आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए व् वाक इन इंटरव्यू के लिए उत्तम दिन है/चांदी,सोने,सम्पति,सुनहरी वस्तुओ के विक्रेता,मीडिया,शिक्षाविद,आर्किटेक्टस,आंतरिक सज्जाकार, प्रसूतिगृह ,सामाजिक कार्यकर्ता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये व् सम्पति से जुडी कोई भी मुकदमेबाजी आज शुरू न कीजिये/
अंक 3,12,21,30
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको अपेक्षा से अधिक लाभान्वित करेंगे/नर्सिंग होम्स,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,आर्किटेक्टस,सम्पति चांदी ,सोने व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता ,मीडिया,प्रकाशक, साहित्य्कार आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/भवन निर्माण शुरू करने के लिए,घर व् आफिस की आंतरिक सज्जा के लिए उत्तम दिन है/
अंक 4,13,22,31
दैनिक गतिविधियां सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/कुछ समय मनोरंजन व् रचनातमक गतिविधियों,सैर सपाटे मैं बिताना पसंद करेंगे/विदेश भ्रमण के लिए व् चांदी के विक्रय एवं निर्यात के लिए अनुकूल दिन है/
अंक 5,14,23
पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आज आपकी प्राथमिकता रहेंगे/गृह ऋण व् शिक्षा ऋण एजेंट्स ,सोने के विक्रेता,साहित्य्कार व् समाजसेवी अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति का लेन देन आज स्थगित कर दीजिये/अनर्गल वादविवाद से भी दूर रहिये/
अंक 6,15,24
आज आप अपने परिवार की सुख सुविधा हेतु खुले दिल से व्यय करेंगे/आर्किटेक्टस,सामाजिक कार्यकर्ता,आंतरिक सज्जाकार ,साहित्य्कार,कला समीक्षक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सम्पति से जुडी किसी न्यायिक प्रक्रिया से आज परेशानी का अंदेशा है/
अंक 7,16,25
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/सोने व् सुनहरी वस्तुओं,गृह उपयोगी उत्पादों के विक्रेता ,साहित्य्कार,आर्किटेक्टस आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/वायु जनित संक्रमण से आज कुछ परेशानी का अंदेशा है/क्रोध पर भी यथासम्भव काबू रखिये/
अंक 8,17,26
आज आपकी व्यवसायिक व् सामाजिक स्थिति प्रशंसनीय रहेगी/पारिवारिक दायित्व भी बखूबी निभा पाएंगे/सोने,सम्पति,सरसों के तेल व् गैंदे के फूलों के विक्रेता ,मीडिया,धर्म प्रचारक,शिक्षाविद,सर्जन्स ,आर्किटेक्टस आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/घर मैं आज मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/
अंक 9,18,27
आज व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व बखूबी निभा पाएंगे/घर मैं कुछ मांगलिक कार्य के आसार हैं/आर्किटेक्टस,वास्तु विद,ज्योतिषि ,सर्जन्स,आध्यात्म् गुरु,धार्मिक साहित्य के प्रकाशक,सोने व् कृषि भूमि के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
=======================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
No comments:
Post a Comment