अंक ज्योतिष के आधार पर आपका
भविष्यफल दिनांक 8/1/2019 मंगलवार
अंक 1,10,19,28
अपने उच्च अधिकारियों, सहचर व् बुजुर्गों की भावनाओं को आहत न होने दे/आपके अहम की वजह से परेशानी आ सकती है/ वाहन चालन में भी विशेष सावधानी बरतें/ भाग्य से आज आप किसी विशेष अनुकम्पा की आशा में न रहिये/ शांत चित से दैनिक दायित्व पूर्ण करने की चेष्टा कीजिये/
अंक 2,11,20,29
आज आप अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी/ परन्तु आज उतेजना से बचिए और शांति से अपने काम पूरे कीजिये/ सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/ ईंधन, सोने, हीरे, पेट्रोल व् वाहन के व्यापार के लिए अच्छा दिन है/ स्त्रीरोग चिकित्सिक, सर्जन्स, आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, शिक्षाविद व् धर्म प्रचारक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 3,12,21,30
आज के दिन आप बहुत व्यस्त रहेंगे/ घर व् व्यवसाय की जिम्मेदारियां सफलता पूर्वक निभा पाएंगे/ पत्रकारों, वास्तुकारों, भवन निर्माताओं, वास्तु शास्त्रियों, कृषक वर्ग, सोने, हीरे, वाहन, ईंधन के विक्रेताओं के लिए लाभप्रद दिन है/ शल्य चिकित्सक, सेना व् न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग, कुटीर उद्योगपति, स्त्रीरोग चिकित्सिक व् धर्म प्रचारक अपनी विशिष्ट पहचान बना पायेंगे/ आज आप अपनी बात दृढ़ता से कह पाएंगे/
अंक 4,13,22,31
अहम के टकराव के कारण आज उलझने बढ़ सकती हैं/ अपने बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों की भावनाओं का विशेष ख्याल रखें व् सामंजस्य की नीति अपनाने की कोशिश कीजिये/ वाहन चालन में भी अधिक सावधानी बरतिए/ भाग्य से आज आप किसी विशेष अनुकम्पा की आशा में न रहिये/
अंक 5,14,23
आवेश में आकर लिए गए निर्णय आपके लिए हानिप्रद हो सकते हैं/ आज कानूनी दाव पेच में न उलझे और अपने पक्ष में फैसले की उम्मीद न रखें/ आग या गर्मागर्मी से होने वाले नुक्सान से खुद को बचाए रखने की कोशिश करें/ सम्पति से जुड़े किसी वाद में प्रतिकूल परिणाम का अंदेशा है/ आंशिक भाग्य अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे/ शिक्षाविद, सोने व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 6,15,24
दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/ अनर्गल वादविवाद से यथासंभव दूर रहने की कोशिश कीजिये/ सम्पति से जुड़े किसी वाद से प्रतिकूल परिणाम का अंदेशा है/ सोने, स्टेशनरी व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रय से अच्छा लाभ मिलेगा./ आज कृषि सम्पति में निवेश न करें/ शिक्षाविद, स्त्री रोग चिकित्सिक, आर्किटेक्ट्स व् कुटीर उद्योगपति अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 7,16,25
आज आपकी सामजिक स्थिति सुदढ़ होगी/ आध्यत्म की ओर भी रुझान रहेगा/ आग से संभावित नुकसान के प्रति सचेत रहें/ सोने, हीरे, पेट्रोल, वाहन, स्टेशनरी व् गृहउपयोगी वस्तुओं के व्यापार से अतिरिक्त लाभ मिलेगा/ स्त्रीरोग चिकित्सिक, आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, लेखक व् धर्म प्रचारक अपनी विशिष्ट पहचान बना पायेंगे/
अंक 8,17,26
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ भू गर्भ शास्त्री, स्त्री रोग चिकित्सक, वास्तुकार, भवन निर्माता, धर्म गुरु, शल्य चिकित्सिक, ट्रांसपोर्टर्स, सोने, हीरे, वाहन व पेट्रोल के विक्रेता , मीडिया व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ भू गर्भ शास्त्री, स्त्री रोग चिकित्सक, वास्तुकार, भवन निर्माता, धर्म गुरु, शल्य चिकित्सिक, ट्रांसपोर्टर्स, सोने, हीरे, वाहन व पेट्रोल के विक्रेता , मीडिया व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 9,18,27
आज आपका झुकाव आध्यात्म की ओर बढेगा/ दार्शनिक दृष्टिकोण से आप समस्याओं का समाधान पाना चाहेंगे/ बहुरंगी वस्तुओं, भू उत्पादों, ईंधन,रेडीमेड वस्त्रों के व्यापार व् फोटो पत्रकारिता व धर्म प्रचारक के लिए अनुकूल दिन है/ घर में कुछ मांगलिक गतिविधियों के आसार है/ सर्जन्स, स्त्रीरोग चिक्त्सिक, फोटो जर्नलिस्ट, सेना व् न्यायपालिका आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
आज आपका झुकाव आध्यात्म की ओर बढेगा/ दार्शनिक दृष्टिकोण से आप समस्याओं का समाधान पाना चाहेंगे/ बहुरंगी वस्तुओं, भू उत्पादों, ईंधन,रेडीमेड वस्त्रों के व्यापार व् फोटो पत्रकारिता व धर्म प्रचारक के लिए अनुकूल दिन है/ घर में कुछ मांगलिक गतिविधियों के आसार है/ सर्जन्स, स्त्रीरोग चिक्त्सिक, फोटो जर्नलिस्ट, सेना व् न्यायपालिका आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अपना मूलांक व् भाग्यांक
जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व्
भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल
अवस्था को भी ध्यान मैं
रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath
.com
No comments:
Post a Comment