अंकों के आधार पर आपका भविष्य फल दिनांक 20/12/2018
अंक 1,10,19,28
आज आप शांत चित से प्रशासनिक व् कलात्मक गतिविधियों मैं भाग लेते हुए अग्रणी रहेंगे/आपकी बौद्धिक क्षमता से लोग प्रभावित होंगे /नेतृत्व व् दान पुन्य की प्रवृति भी मुखर होगी/चांदी के विक्रेता व् निर्यातक,पर्यटन उड्डयन सेक्टर ,सफ़ेद रंग के उत्पादों के विक्रेता ,एन जी .ओ आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए अनुकूल दिन है/कलात्मक व् साहित्यिक ,सामाजिक गतिविधियों मैं नाम होगा/कलाकार ,कला समीक्षक,अनुवादक ,पर्यटन व् उड्डयन सेक्टर ,चांदी,सोने,सम्पति के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 3,12,21,30
आज पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा बढेगा/मनचाहे स्थान पर तबादले के आसार हैं/आर्किटेक्ट्स,,आन्तरिक सज्जाकार,सोने,चांदी ,गृह उपयोगी सामग्री के विक्रेता ,सम्पति के विक्रेता व् निवेशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/होटल उद्यमी व् उड्डयन सेक्टर अधिक लाभ प्राप्त करेंगे/
अंक 4,13,22,31
आज आप प्रसन्न चित रहेंगे व् आपकी रूचि सैर सपाटे,आमोद प्रमोद व् रचनात्मक गतिविधियों मैं बढेगी/चांदी,हस्त शिल्प उत्पादों के विक्रेता व् निर्यातक,अनुवादक व् टूरिस्ट गाइड आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/ग्रह अनुकूलता से आपके पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभाव पूर्ण ढंग से निभ जायेंगे/सोने व सम्पति मैं निवेश के लिए अनुकूल दिन है/गृह व् शिक्षा ऋण लेने व् देने के लिए अनुत्तम दिन है/
अंक 6,15,24
आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/अपने प्रिय जन की सुख सुविधा हेतु सहर्ष व्यय करेंगे/गृह निर्माण,घर व् आफिस की आंतरिक सज्जा के लिए अनुकूल दिन है/आर्किटेक्ट्स,एथिनिक व् स्वर्ण जेवेलेरी विक्रेता व् सम्पति के निवेशक व् विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 7,16,25
आज सेहत व् आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण का अंदेशा है/हवाई यात्रा मैं भी बाधा आ सकती है/पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से निभा पाएंगे/सामाजिक व् साहित्यिक दायरा भी बढेगा/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश कीजिये /
अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपकी व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व सहजता से पूर्ण हो पाएंगे/सरसों के तेल ,गेंदे के फूलों,सोने व् सम्पति के विक्रेता आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/सोने व् सम्पति मैं लम्बे समय के लिए निवेश कीजिये/
अंक 9,18,27
दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/सोने,सुनहरी वस्तुओं व् सम्पति,गृह उपयोगी सामान के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मन रहेंगे/कुछ समय समाज सेवा व् साहित्यिक गतिविधियों मैं दे पाएंगे/
अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता से आपकी व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व सहजता से पूर्ण हो पाएंगे/सरसों के तेल ,गेंदे के फूलों,सोने व् सम्पति के विक्रेता आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/सोने व् सम्पति मैं लम्बे समय के लिए निवेश कीजिये/
अंक 9,18,27
दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/पारिवारिक व् व्यवसायिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/सोने,सुनहरी वस्तुओं व् सम्पति,गृह उपयोगी सामान के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मन रहेंगे/कुछ समय समाज सेवा व् साहित्यिक गतिविधियों मैं दे पाएंगे/
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment