अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 27/4/2018 शुक्रवार
अंक १ ,१० ,१९ ,२८
आज का दिन आपकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए सामन्य है/आर्थिक स्तर पर दिन नव निवेश के लिए प्रतिकूल है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/सहचर से संबंधों मैं आज कटुता का अंदेशा है/
अंक २,११,२०,२९
आज स्वभाव की उग्रता पर नियंत्रण रखिये व अनर्गल वादविवाद व मुकदमेबाजी से दूर रहिये/परिवार की सुख सुविधा व मनोरंजन पर व्यय कर पाएंगे/कुछ आकस्मिक आर्थिक लाभ प्राप्ति के आसार हैं/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रूचि रहेगी व घर मैं कुछ मांगलिक कार्य के आसार हैं/आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद आप पारिवारिक व व्यवसायिक गतिविधियाँ पूरी कर पाएंगे/कुछ अपयश का अंदेशा है/
अंक ४,१३,२२,३१
आज का दिन व्यक्तिगत प्रयासों के लिए सामान्य है/परन्तु आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/सहचर से भी अपव्यय के कारण कुछ मनमुटाव का अंदेशा है/
अंक ५,१४,२३
आज मन की चपलता पर काबू रखिये व बहसबाजी से भी दूर रहिये/सम्पति से जुड़ी कोई न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/सेहत व आहार की ओर भी विशेष ध्यान दीजिये/
अंक ६,१५,२४
आज स्वभाव विनम्र रखने की कोशिश कीजिये/सेहत का भी विशेष ध्यान रखिये/उच्च ताप या चर्म रोग से हानि हो सकती है/सम्पति स्थान्तरण आज न कीजिये/आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है /फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज सेहत व आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/किसी पुराने चर्म रोग या ज्वर ,रक्त चाप से परेशानी हो सकती है/सम्पति का लेन देन भी आज न कीजिये/आर्थिक स्तर पर दिन अनुकूल है/कुछ आकस्मिक लाभ मिल सकता है/
अंक ८,१७,२६
आज आध्यात्मिक गतिविधियों मैं मन रमेगा/सेना व न्यायपालिका,पत्रकारों के लिए विशेष अनुकूल दिन है/बहु रंगी उत्पादों का विक्रय लाभ देगा/
अंक ९,१८,२७
आज सहचर से संबंधों मैं मधुरता की कमी महसूस होगी/आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद पारिवारिक दायित्व निभा पाएंगे/सेना,न्यायिक पेशे से जुड़े लोग,नवरतन व बहु रंगी भू उत्पादों के विक्रेता विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक"
www.numeropath.com
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक"
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment