Monday, May 15, 2017

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 17/5/2017

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 17/5/2017

अंक १,१०,१९,२८

आज अहम पर काबू रखिये व अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/ वाहन चालन में भी अधिक सावधानी बरतिए/विदेशी सम्पर्क सूत्र,मेहमान व मित्र मंडली आपके सहायक हो सकते हैं/ विदेश में निर्यात व्यवसाय विस्तार ,इवेंट मेनेजमेंट व उच्च अध्ययन एवं भ्रमण हेतु जाने के लिए अनुकूल दिन है/ आज बालरोग व मनोरोग चिकित्सक, ट्रेवेल व लोन एजेंट्स, खेल जगत से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक २,११,२०,२९

आज भाग्य व कर्म दोनों ही आपको लाभान्वित करेंगे/ आपकी सामाजिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठा बढेगी व आप अपनी बात सहजता से मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ धार्मिक गतिविधियों, वास्तु व ज्योतिष में रूचि बढेगी/मीडिया, कलाकार, कला समीक्षक, आर्किटेक्ट्स, सर्जन्स, हीरे, पेट्रोल, वाहन के विक्रेता, ट्रेवल एजेंट्स, लोन एजेंट्स, खेल जगत से जुड़े लोग, निर्यातक, मनोवैज्ञानिक व बालरोग चिकित्सिक विशेष अनुकूल स्थिति में  रहेंगे/

अंक ३,१२,२१,३०

आज आपकी सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/ आध्यत्मिक गतिविधियों, वास्तु व ज्योतिष में  रूचि बढेगी/ आप अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ हीरे, पेट्रोल व प्रकाशन सामग्री के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ आकस्मिक आये मेहमानों व संतान पक्ष की किसी चिंता से आप कुछ अनमने हो सकते है/ व्यवस्थित मन से स्थिति सँभालने की कोशिश कीजिये/

अंक ४,१३,२२,31

आज बुजुर्गों क उच्च अधिकारियों की विचारधारा समझने व उनसे सामंजस्य रखने की कोशिश कीजिये/अनर्गल वादविवाद आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं/ वाहन चालन में भी आतिरिक्त सावधानी बरतिए/ विदेश यात्रा हेतु व उच्च अध्ययन एवं इवेंट मेनेजमेंट हेतु विदेश जाने के लिए अनुकूल दिन है/ मेहमानों व बच्चों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/

अंक ५,१४,२३

आज मन की चपलता पर काबू रखिये व बुजुर्गों एवं उच्च अधिकारियों के दृष्टि कोण को समझने की कोशिश कीजिये/ वाहन चालन में  भी अधिक सावधानी बरतिए/ निर्यात व्यवसाय विस्तार हेतु , इवेंट मैनजमेंट व उच्च अध्ययन हेतु विदेश जाने के लिए अनुकूल दिन है/ आज अंतरात्मा की पुकार की ओर ध्यान दीजिये व अपनी गणनात्मक क्षमता का भी भरपूर उपयोग कीजिये/

अंक ६,१५,२४

आज के दिन किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे हो जाने से आप संतुष्ट रहेंगे/ अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहजने की कोशिश कीजिये/

अंक ७,१६,२५

आज सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढेगी/ मीडिया, प्रकाशक, कला समीक्षक, आर्किटेक्ट्स, खिलाड़ी, निर्यातक, मनोरोग व बालरोग चिकित्सक, योग प्रशिक्षक, सर्जन्स, आर्किटेक्ट्स, इवेंट मेनेजर्स ,ट्रांसपोर्टर्स, लोन व ट्रेवेल एजेंट्स अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक ८,१७,२६

आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठा बढेगी/आध्यात्मिक  गतिविधियों,वास्तु व ज्योतिष की ओर रुझान बढेगा/ लोहे,वाहन, पेट्रोल, हीरे के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/

अंक ९,१८,२७

संतान पक्ष की किसी चिंता से ,आकस्मिक आये मेहमानों की वजह से आपकी पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रम में  बाधा आने से आज आप कुछ अनमने हो सकते हैं/ आज सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्र में  आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ हीरे, पेट्रोल, लोहे व प्रकाशन सामग्री के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/














No comments:

Post a Comment