Wednesday, March 22, 2017

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 24/3/2017

अंकोंअंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक २४/3/२०१7

अंक १,१०,१९,२८

आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/राजनेतिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में  भी आप अग्रणी रहेंगे/आर्थिक संसाधनों की कुछ कमी रहेगी व् आर्थिक नव निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/ कुछ अपयश का भी अंदेशा है/

अंक २,११,२०,२९

आज आर्थिक व् सामाजिक स्तर प्रभावपूर्ण रहेगा/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग. सौन्दर्य विशेषज्ञ ,कॉस्मेटिक, काफी, तम्बाकू, चोकोलेटेस,एथिनिक जेवेलेरी, चर्म उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ आप व्यक्तिगत रखरखाव व् प्रियजन की सुख सुविधा के लिए सहर्ष व्यय करेंगे/ प्रेम प्रसंग में  आत्मीयता बढेगी/

अंक ३,१२,२१,३०

आज किसी प्रकार का आर्थिक नव निवेश न कीजिये/शेयर्स व् लोटरी में  हरगिज़ धन न लगायें/व्यय से पूर्व बजट निर्धारित कर लीजिये/अपव्यय के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/ दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/

अंक ४,१३,२२,३१

आज बचते बचते भी सहचर से कलह का अंदेशा है व् कुछ अपयश भी हो सकता है/अपना व्यवहार विनम्र व् व्यवस्थित रखिये/आज आपको अपने किसी प्रियजन की कमी बहुत शिद्दत से महसूस होगी/कुछ समय सामाजिक व् राजनैतिक गतिविधियों में दे पाएंगे/

अंक ५,१४,२३

आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/ दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूरे हो पाएंगे/ प्रशासनिक व् सामाजिक सरोकार,राजनेतिक गतिविधियों से कुछ पहचान बनेगी/

अंक ६,१५,२४

आज आप पारिवारिक सुख सुविधा व् व्यक्तिगत रख रखाव पर सहर्ष व्यय करेंगे/कलाकार, आर्किटेक्ट्स, कॉस्मेटिक विक्रेता ,सेक्सोलोजिस्ट्स,फैशन व् ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग, चर्म उत्पादों व् भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में  रहेंगे/आर्थिक व् सामाजिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/

अंक ७,१६,२५

आज आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी/आमोद प्रमोद के कार्यक्रम बनेंगे/प्रेम प्रसंग में  मधुरता बढेगी/ कॉस्मेटिक्स, काफी, चर्म उत्पाद, गिफ्ट आइटम्स के विक्रेता, एथिनिक जेवेलेर्स, फैशन व ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में  रहेंगे/

अंक ८,१७,२६

आज के दिन उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं/ प्रशासनिक मतभेद आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते है/सामंजस्य की नीति अपनाने में  ही हित है/उपभोग से पूर्व दुग्ध उत्पादों के शुद्धता सुनिश्चित कर लीजिये/

अंक ९,१८,२७

आज सहचर की भावनाओं को आहत न होने दीजिये/चुगलखोरों की अवहेलना कीजिये/आर्थिक संसाधनों की कमी से कार्यगति कुछ शिथिल रहेगी/अपने सीमित साधनों से ही काम चलाईये/ उधार हरगिज़ न लीजिये/

No comments:

Post a Comment