अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल 5/9/2014 शुक्रवार
=======================================================
=======================================================
अंक १,,१०,१९,२८
आज का दिन व्यस्ततापूर्ण रहेगा /आप सांस्कृतिक गतिविधियों,सैर सपाटे व् मेहमानं नवाज़ी मैं भी समय दे पाएंगे,परन्तु व्यय से पूर्व बजट अवश्य निर्धारित कर लीजिये/ /विदेशी सम्पर्क सूत्र कुछ आकस्मिक लाभ दिला सकते है/निर्यातक,टूरिज्म सेक्टर ,मनोरोग व् बालरोग विशेषज्ञ अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज भाग्य व् कर्म दोनों हे आपको अपेक्षाकृत अधिक लाभान्वित करेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए अनुकूल दिन है/सोने,सम्पति,गृह निर्माण सामग्री के विक्रेता ,शिक्षाविद,निर्यातक,लोन व् ट्रेवेल एजेंट्स ,नर्सिंग होम्स,कॉस्मेटिक सर्जन्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/डेटिंग व् विवाह प्रस्ताव के लिए अनुकूल दिन है/
अंक २,११,२०,२९
आज भाग्य व् कर्म दोनों हे आपको अपेक्षाकृत अधिक लाभान्वित करेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए अनुकूल दिन है/सोने,सम्पति,गृह निर्माण सामग्री के विक्रेता ,शिक्षाविद,निर्यातक,लोन व् ट्रेवेल एजेंट्स ,नर्सिंग होम्स,कॉस्मेटिक सर्जन्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/डेटिंग व् विवाह प्रस्ताव के लिए अनुकूल दिन है/
अंक ३,१२,२१,३०
संतान पक्ष की किसी चिंता से व् यात्रा कार्यक्रम मैं कुछ बाधा आने से आप कुछ अव्यस्थित से रहेंगे/भाग्य अनुकूलता से आप समस्या का हल पा सकेंगे/ सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति सुखद रहेगी/ट्रांसपोर्टर्स,धर्म प्रचारक, प्रकाशक,प्रसूतिगृह ,हीरे व् सोने,सम्पति के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आज किसी को भी धन उधार न दें और न ही किसी से उधार लें/
अंक ४,१३,२२,३१
आज अपनी विश्लेषण क्षमता व् प्रबंधन योग्यता के कारण आप खास पहचान बना पाएंगे/विदेश मैं कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी,एन जी ओ,सफेद व् स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता ,निर्यातक,बालरोग विशेषज्ञ आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/जीवनसंगी की भावनाओं के प्रति अधिक सहनशील रहिये/
अंक ५,१,२३
आज अंतरात्मा की पुकार को अनसुना न कीजिये व् अपनी गणनात्मक क्षमता व् प्रबंधन योग्यता का भी भरपूर प्रयोग कीजिये/शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स ,सोने,सम्पति व् स्टेशनरी के विक्रेता ,इवेंट मैनेजर्स,निर्यातक ,बेंकर्स अधिक अनुकल स्थिति मैं रहेंगे/
आज अंतरात्मा की पुकार को अनसुना न कीजिये व् अपनी गणनात्मक क्षमता व् प्रबंधन योग्यता का भी भरपूर प्रयोग कीजिये/शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स ,सोने,सम्पति व् स्टेशनरी के विक्रेता ,इवेंट मैनेजर्स,निर्यातक ,बेंकर्स अधिक अनुकल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ६,१५,२४
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ भाग्य आपका साथ देगा व् पारिवारिक एवं व्यवसायिक दायित्व बखूबी निभ जाएंगे/प्रियजन की सुख सुविधा हेतु आप खुले दिल से व्यय कर पाएंगे/फैशन व् ग्लैमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,सेक्सोलॉजिस्ट्स,प्रसूति गृह, आर्किटेक्ट्स,कला समीक्षक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको आशा स अधिक लाभान्वित करेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए,सोने,सम्पति,तम्बाकू,काफ़ी ,वाहन, पेट्रोल के विक्रय के लिय खास अनुकूल दिन है/आज संगीतकार,निर्यातक,मनोचिक्त्सिक ,नर्सिंग होम्स,मीडिया,फिल्मनिर्माता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/धार्मिक गतिविधियों मैं रझान बढ़ेगा,तीर्थ यात्रा क अवसर बन सकते है /घर मैं मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/सर्जन्स,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,,आर्किटेक्ट्स,मीडिया,प्रकाशक, धर्म प्रचारक ,सोने,सम्पति ,सरसों के तेल के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रम मे, अचानक आये मेहमानों के कारण व् संतान पक्ष की किसी समस्या के कारण फेर अंदेशा है/भाग्य अनुकूलता से आज आपकी व्यवसायिक व् पारिवारिक स्थिति सम्भलेगी/आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण आप मनचाहे ढंग से व्यय हैं कर पाएंगे,परन्तु किसी से भी धन उधार न लें/फोटो जर्नलिस्ट,आर्किटेक्ट्स,सर्जन्स ,साहित्यकार,प्रकाशक,,सोने,सम्पति के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
======================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक
उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
No comments:
Post a Comment