Sunday, December 1, 2013

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 2/12/2013 सोमवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 2/12/2013  सोमवार
====================================================
अंक १,१०,१९,२८ 
आज का दिन आमोद प्रमोद व् सैर सपाटे के लिए अच्छा है/उड्डयन,पर्यटन व् परिवहन विभाग आज लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/चांदी व् कलात्मक वस्तुओं का व्यापार अनुकूल है/

अंक २,११,२०,२९
आज का दिन रोमांचकारी है/अपनी कल्पना को पंख दीजिये/कलात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों से लाभ व् संतुष्टि प्राप्त होंगे/आज का दिन गतिशीलता के लिए उत्तम है/परिवहन व् उड्डयन व् पर्यटन विभाग अच्छा लाभ कमाएंगे/चांदी व् एथिनिक जेवेलेरी मैं निवेश कीजिये/

अंक ३,१२,२१,३०
आज आपका मन गृह सज्जा मैं रमेगा/रचनात्मक व् कलात्मक अभिरुचियों के लिए आप समय निकाल पाएंगे/आज आपके सहचर से मधुर सम्बन्ध रहेंगे/चांदी, एथिनिक जेव्लेरी व् पेंटिंग्स का कारोबार लाभ देगा./

अंक ४,१३,२२,३१
आज का दिन गतिशीलता व् उर्जा से भरपूर है/रचनात्मकता मैं समय बीतेगा/चांदी व् एथिनिक जेवेलेरी का कारोबार लाभ देगा/आज मनोरंजन मैं समय अच्छा बीतेगा/

अंक ५,१४,२३
आज का दिन बिना किसी विशेष बदलाव के सुचारू रूप से बीतेगा/दैनिक क्रिया कलापों मैं ही ध्यान केन्द्रित रखिये/

अंक ६,१५,२४
आज के दिन बिना किसी उलेखनीय बदलाव के निर्बाध गति से आपके कार्य निर्बाध गति से पूरे होंगे/दिन भर की छोटी छोटी उपलब्धियां आज आपको संतुष्टि देंगी/

अंक ७,१६,२५
आज हवाई यात्रा स्थगित कर दें/आहार व् सेहत का विशेष ध्यान रखें/वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/

अंक ८,१७,२६
आज का दिन आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं लायेगा/शांत
चित से दैनिक क्रिया कलाप पूरे कीजिये/

अंक ९,१८,२७
आज का दिन तटस्थ भाव से बीतेगा, बिना किसी विशेष बदलाव के/व्यवस्थित व् शांत मन से दैनिक गतिविधियों की ओर ही ध्यान दे/
================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 
www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment