Sunday, June 9, 2013

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 10/6/2013 MONDAY

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल  दिनांक 10/6/2013
=======================================
अंक 1,10,19,28
आज आपका राजनेतिक व् प्रशासनिक वर्चस्व बढेगा/जन साधारण भी आपकी बौद्धिक क्षमता  से प्रभावित रहेंगे/एन जी .ओ व् सामाजिक कार्यकर्ता,मीडिया, उड्डयन सेक्टर, सफ़ेद रंग की वस्तुओं,चांदी व् हस्त शिल्प उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से निभ जाएंगे /सैर सपाटे व् आमोद प्रमोद के कार्यक्रम भी बनेंगे/आप शांत चित से कुछ समय कलात्मक व् रचनातमक गतिविधियों मैं भी दे पाएंगे/एयर ट्रेवेल्स व् पर्यटन सेक्टर ,मीडिया,अनुवादक ,चांदी के विक्रेता व् निर्यातक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 3,12,21,30
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई विशेष परिवर्तन नहीं ला पाएंगे/दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/ रचनातमक गतिविधियों से जुड़े लोग, एयर ट्रेवेल्स ,पर्यटन सेक्टर, मीडिया ,चांदी के विक्रेता व् निर्यातक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
अहम पर यथासंभव काबू रखिये/विनम्रता से ही आप अपने बुजुर्गों का मन जीत पाएंगे/प्रशासनिक मतभेदों से
दूर रहने की कोशिश कीजिये/प्रशासनिक नवाचारों,आविष्कार व् अनुसन्धान, शोध कार्य मैं मन रमेगा /आप लीक से हट कर कुछ करना चाहेंगे/दुग्ध उत्पादों, चांदी व् कला कृतियों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 5,14,23
आज आपकी बौद्धिक  क्षमता अधिक मुखर होगी व् सामाजिक एवं राजनेतिक गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे/विदेश मैं कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 6,15,24
आज का दिन आपके लिए सामान्य है/दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण होने से आप संतुष्ट रहेंगे/कुछ समय अपनी पसंदीदा गतिविधियों व् सामाजिक मेलमिलाप मैं दीजिये/

अंक 7,16,25
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूर्ण होंगी/भ्रमण व् आमोद प्रमोद मैं कुछ समय दे पाएंगे/टूरिज्म सेक्टर, मीडिया व् कलाकार विशेष अनुकूल स्थिति  मैं रहेंगे/चांदी मैं निवेश कीजिये/

अंक 8,17,26
आज अनर्गल वादविवाद से दूर रहिए /प्रशासनिक मतभेद व् बुजुर्गों से अनबन आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आज अपेक्षाकृत कम लाभ कमा पाएंगे/ उपभोग से पूर्व दुग्ध उत्पादों की शुद्धता के प्रति आश्वस्त हो लीजिए/

अंक 9,18,27
दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण होने से आप सुकून महसूस करेंगे/कुछ समय अपनी अभिरुचियों की तुष्टि के लिए दीजिये/अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहजने की कोशिश कीजिये/



www.numeropath.com


No comments:

Post a Comment