Saturday, May 18, 2013

ANK GANANA 19/5/2013 SUNDAY

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 19/5/2013
========================================

अंक 1,10,19,28
आज आपका प्रशासनिक,सामाजिक  व् राजनेतिक प्रभुत्व बढेगा/दान पुन्य की गतिविधियों मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/आपकी बौधिकता से लोग प्रभावित होंगे/दुग्ध उत्पादों  व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् एन जी ओ आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
आज पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,साहित्यकार,मीडिया,शिक्षाविद ,सोने व् सम्पति के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/व्यवसाय व् निवास बदलने के लिए अनुकूल दिन है/

अंक 3,12,21,30
आज पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा/साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों मैं मन रमेगा/गृह निर्माण शुरू करने,सोने व् सम्पति के विक्रय व् निवेश हेतु उत्तम दिन है/सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/

अंक 4,13,22,31
आज प्रशासनिक स्तर पर समन्वय बनाये रखने की कोशिश कीजिये/राजनेतिक प्रतिद्वंदी भी आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/कुछ भी नयी शुरुआत न कीजिये व् कुछ समय आराम व् आमोद प्रमोद मैं बितायिये/

अंक 5,14,23
व्यवसायिक व् राजनेतिक क्षेत्र मैं कुछ उपलब्धियों की संभावना है/साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों मैं भी मन रमेगा/सोने व् सम्पति के निवेश व् विक्रय के लिए अच्छा दिन है/प्रशासनिक कारणों से विदेश यात्रा के अवसर बन सकते हैं/

अंक 6,15,24
पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा बढेगा/सोने व् सम्पति के निवेशक ,आंतरिक सज्जाकार व् आर्किटेक्ट्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 7,16,25
आज व्यवसाय व् निवास परिवर्तन के लिए अनुकूल दिन है/सोने व् सम्पति के विक्रेता,आर्किटेक्ट्स,साहित्यकार ,समाज सेवक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/

अंक 8,17,26
पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाएंगे /साहित्यिक दायरा भी विस्तृत होगा/सोने व् सम्पति के निवेश के लिए अनुकूल दिन है/प्रशासनिक व् राजनेतिक मतभेद आपकी परेशानी का कारण  बन सकते हैं/

अंक 9,18,27

सामाजिक व् पारिवारिक गतिविधियों मैं मन रमेगा/सोने व् सम्पति के दीर्घ कालीन निवेश के लिए व् गृह निर्माण शुरू करने के लिए अनुकूल दिन है/कुछ समय सामाजिक मेलमिलाप व् साहित्यिक गतिविधियों मैं दे पाएंगे/
www.numeropath.com

No comments:

Post a Comment