अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 29/1/2013
========================================
अंक 1,10,19,28
आज आपकी रूचि कलात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों मैं बढेगी व् सैर सपाटे,आमोद प्रमोद,विदेश भ्रमण के कार्यक्रम बनेंगे/पर्यटन व् उड्डयन सेक्टर ,चांदी व् कला कृतियों के निर्यातक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 2,11,20,29
आज कल्पना की उन्मुक्त उड़ान के लिए उत्तम दिन है/रचनातमक व् कलात्मक अभिव्यक्ति से धन व् यश प्राप्ति के आसार हैं/चांदी के विक्रेता व् निर्यातक,पर्यटन व् होटल उद्यमी अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/शोर्ट सर्किट व् आग से होने वाले नुक्सान के प्रति सचेत रहिये/आज सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया शुरू न कीजिये/
अंक 2,11,20,29
आज कल्पना की उन्मुक्त उड़ान के लिए उत्तम दिन है/रचनातमक व् कलात्मक अभिव्यक्ति से धन व् यश प्राप्ति के आसार हैं/चांदी के विक्रेता व् निर्यातक,पर्यटन व् होटल उद्यमी अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/शोर्ट सर्किट व् आग से होने वाले नुक्सान के प्रति सचेत रहिये/आज सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया शुरू न कीजिये/
अंक 4,13,22,31
कलात्मक व् रचनात्मक प्रवृति मुखर होगी /आमोद प्रमोद व् विदेश भ्रमण के कार्यक्रम बनने के आसार हैं/चांदी के विक्रेता व् निर्यातक,मीडिया,कलाकार,टूरिस्ट गाइड,पर्यटन व् उड्डयन सेक्टर आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/दिन शातिप्रद है/
अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/अनर्गल वाद विवाद व् सम्पति से जुडी मुकदमेबाजी से दूर रहिये/आग व् शोर्ट सर्किट से होने वाले नुक्सान के प्रति भी सचेत रहिये/
अंक 6,15,24
आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूरे हो पाएंगे/सम्पति से जुड़े किसी वाद मैं प्रतिकूल परिणाम का अंदेशा है/अनर्गल बहसबाजी भी आपके परेशानी बड़ा सकती है/
अंक 7,16,25
आज सेहत व् आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/हवाई यात्रा मैं भी बाधा आ सकती है/सम्पति स्थानातार्ण से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/
अंक 8,17,26
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूर्ण हो पाएंगे/आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा/नवरतन व् बहु रंगी उत्पादों के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक 9,18,27
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से पूरे हो जायेंगे/धार्मिक गतिविधियों ,वास्तु परामर्श व् ज्योतिष मैं आपकी रूचि बढेगी/फोटो जर्नलिस्ट,भू अनुसंधान से जुड़े लोग,कृषक वर्ग,ईंधन व् बारूद विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
www.numeropath.com
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment