अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक २७/७/२०१२
============================== =================
अंक १,१०,१९,२८
आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/नव निवेश न कीजिये,आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/कुछ अपयश का भी अंदेशा है/सहचर की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये/
अंक २,११,२०,२९
आज सेहत व आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये व अनर्गल वाद विवाद से भी दूर रहने की कोशिश कीजिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी मुकदमेबाजी आज शुरू न कीजिये/ग्रह अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे व सामाजिक स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होंगे/फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग,कला दीर्घा संचालक,आंतरिक सज्जाकार,कला समीक्षक,साहित्यकार,सोने व सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यवसायिक व पारिवारिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद आप निर्धारित लक्ष्य पूरे कर पाएंगे/आध्यत्मिक गतिविधियों की ओर रुझान बढेगा व घर मैं कुछ मांगलिक कार्य के आसार हैं/सम्पति,सोने ,नवरतन ,बहु रंगी भू उत्पादों ,ईंधन,बारूद के विक्रेता,सेना,न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग,कृषक वर्ग,फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/प्रेम प्रसंग मैं आज आत्मीयता की कमी खलेगी/
अंक ४,१३,२२,३१
आज व्यक्तिगत स्तर पर उपलब्धियां सामान्य रहेंगी/भाग्य वश भी किसी नवीनता के आसार नहीं हैं/शांत चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये न कोई नया प्रोजेक्ट आज शुरू न कीजिये/आर्थिक स्तर पर दिन प्रतिकूल है/
अंक ५,१४,२३
आज सेहत की आर विशेष ध्यान दीजिये व व्यवहार मैं भी यथा संभव विनम्रता बरतिए/अनर्गल वाद विवाद आपके रक्त चाप को बिगाड़ सकते हैं/सामाजिक सरोकार की व साहित्यिक गतिविधियों मैं कुछ समय देने की कोशिश कीजिये/सोने व सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश के लिए अनुकूल दिन है,परन्तु सम्पति स्थान्रारण से जुड़ी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/
अंक ६,१५,२४
आज स्वास्थ्य व आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/रक्त विकार,चर्म रोग या ज्वर के कारण परेशानी का अंदेशा है/चित शांत व व्यवस्थित रखने की कोशिश कीजिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी मुकदमेबाजी आज स्थगित कर दीजिये/रचनात्मक व् कलात्मक गतिविधियाँ धन व् यश प्राप्ति का साधन बनेंगी/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,आंतरिक सज्जाकार,साहित्यकार,भूरे व् सुनहरी रंग की वस्तुओं के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज स्वास्थ्य व् आहार की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है/क्रोध पर भी काबू रखिये/अनर्गल वादविवाद आपकी परेशानी बड़ा सकते है/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/रचनात्मक गतिविधियों व् सामाजिक दायित्व निभाने मैं कुछ समय दीजिये/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,आंतरिक सज्जाकार,कला समीक्षक,गिफ्ट सेंटर संचालक ,काफी पार्लर्स आज अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आप आज अपनी बात दृढ़ता पूर्व मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से पूरे हो पाएंगे/
आज आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़े लोग ,फोटो जर्नलिस्ट ,बहु रंगी उत्पादों,सम्पति,सोने व् सुनहरी रंग की वस्तुओं के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे व् आप धार्मिक एवं सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं भी कुछ समय देना पसंद करेंगे/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश के लिए अच्छा दिन है/आर्थिक संसाधनों की अपेक्षाकृत कमी रहेगी/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता की कुछ कमी महसूस होगी/
No comments:
Post a Comment