Friday, May 6, 2011

ANK GANANA 07.05.2011


अंक १
आज किसी प्रकार का आर्थिक जोखिम न उठायें/कुछ लोग आज आपके अपयश का कारण बन सकते है/अफवाहों को अनसुना कर दीजिये/आज का दिन साहसिक समुद्री अभियान,चांदी,मोती,सी शेल्स,नमक व् मत्स्य के व्यापार  व् निर्यात के लिए अच्छा है/साहितिय्क व् रचनात्मक गतिविधियों के लिय भी समय निकाल पाएंगे/
 अंक २
आज जल जनित संक्रमण का अंदेशा है/जल की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें/आज समुद्री यात्रा टाल दें/कलात्मक ,रचनात्मक व् लेखन से जुडी गतिविधियों के लिए अनुकूल दिन है/आंतरिक सज्जाकार,जेवेल्लेर्स,सम्पति निवेशक, भवन निर्माता,जौर्नालिस्ट आज अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक ३
आज का दिन रोमांचकारी है व् कल्पना की मुक्त उढ़ान के लिए अनुकूल है/रचनात्मक व् कलात्मक प्रवृति विकसित होगी/घेरुलू  व्  व्यवसायिक जिम्मेदारियां भी सुगमता से पूरी होंगी, यद्यपि कुछ लोग आपकी चुगली करेंगे व् आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश करेंगे/
अंक ४
आज कुछ लोग आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुचाने  की कोशिश करेंगे/ऐसे लोगों को कोई प्रतिक्रया न देते हुए, बिलकुल अनसुना कर दीजिये/आज समुद्र से प्राप्त उत्पादों के व्यापार व् निर्यात के लिए उत्तम दिन है/परन्तु आज कोई नव निवेश न करें/
अंक ५
आज घेरुलू व् प्रशासनिक कार्य सुगमता से पूरे होंगे/साहितियिक अभिरुचि के लिए भी समय निकाल पाएंगे/आज सम्पति व् सोने में निवेश के लिए अनुकूल दिन है/सामाजिक सरोकार की गतिविधियों 
 में रिश्तेदारों  का सहयोग मिलेगा/
अंक ६
आज का दिन उच्च अध्ययन ,साहितियिक परिचर्चा न आंतरिक सज्जा के लिए उत्तम है/ग्रहस्थ व् व्यवसाय से जुड़े काम सुगमता से, निर्बाध गति से पुर होंगे/रिश्तेदारों के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे/आज सम्पति,भवन  निर्माण में खर्च करें/
अंक ७
आज का दिन विदेश में उच्च अध्ययन व् नौकरी के आवेदन हेतु अनुकूल है/सोने 
,चांदी का निर्यात व्  गृह उपयोगी सामान का व्यापार लाभप्रद रहेगा/आज घर व् ऑफिस की आंतरिक सज्जा में भी रूचि रहेगी/निवास व् काम बदलने के लिए अच्छा दिन है/
अंक ८
आज अहम पर नियंत्रण  रखिये व् प्रशासनिक मतभेदों से दूर रहिये/भवन निर्माण, वास्तु परामर्श ,साहितियिक गतिविधियों,पत्रकारिता के लिए अनुकूल दिन है/आज सोने व् सम्पति में  निवेश
कीजिये/
अंक ९
आज  व्यवसायिक व् घेरुलू कार्यों के सफल निर्वहन से आपकी प्रतिष्ठा बढेगी/वास्तुकार.भवन निर्माता, सम्पति निवेशक, सोने व् सुनहरी वस्तुओं के विक्रेता लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/पाठ्य पुस्तकों के विक्रय से अच्छा लाभ मिलेगा/
 Reply
 Forward

No comments:

Post a Comment