Saturday, April 28, 2012

ANK JYOTISH FOR 29/4/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल
=============================
अंक १,१०,१९,२८
आज रचनात्मक व कलात्मक प्रवृति मुखर होगी/सैर सपाटे,आमोद प्रमोद ,पर्यटन व उड्डयन के लिए अनुकूल दिन है/आपकी बोद्धिक क्षमता का प्रभाव रहेगा व आपकी राय का मान होगा/चांदी,हस्तशिल्प उत्पादों के विक्रेता व निर्यातक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
 अंक २,११,२०,२९
आज कल्पना की उन्मुक्त उड़ान के लिए अनुकूल दिन है/कवि,कलाकार,मीडिया,कला समीक्षक,निर्यातक,पर्यटन व उड्डयन विभाग अधिक अनुकूल स्थिति मैं  रहेंगे/चित  शांत रहेगा व आप अपनी अभिरुचियों की ओर ध्यान दे पाएंगे/चांदी मैं निवेश कीजिये/
अंक ३,१२,२१,
आज  कल्पना शक्ति निखरेगी व आप रचनात्मक गतिविधियों मैं बड़ चढ़ कर भाग लेंगे/मीडिया,आर्किटेक्ट्स,चांदी के निर्यातक व निवेशक,कवि,कला समीक्षक,पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/चांदी मैं निवेश कीजिये/
अंक ४,१३,२२,३१
आज कल्पना के पंख पसारिये व कलात्मक गतिविधियों मैं समय दीजिये/विदेश यात्रा के लिए भी अनुकूल दिन है/पर्यटन व होटल उद्यमी,उद्दयं विभाग,चांदी के निर्यातक व निवेशक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ५,१४,२३
आज विदेश मैं कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रय से अधिक लाभ के आसार हैं/व्यक्तिगत
 प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/
अंक ६,१५,२४
 आज का दिन सामान्य रूप से,बिना किसी विशेष बदलाव के बीतेगा/दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध पूरी हो जाने से आप शांत चित रहेंगे व अपनी अभिरुचियों की ओर कुछ समय दे पाएंगे/
अंक ७,१६,२५
आज सेहत की ओर विशेष ध्यान दीजिये/पर्यावरण की शुद्धता की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण का अंदेशा है/दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये व कुछ भी नया करने का कार्यक्रम स्थगित कर दीजिये/
अंक ८,१७,२६
आज प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/अहम पर काबू रखिये/दुग्ध उत्पादों की शुद्धता की विशेष ध्यान दीजिये/
अंक ९,१८,२७
आज का दिन सामान्य रूप से बीतेगा/किसी विशेष बदलाव की आशा मैं न रहिये/दैनिक गतिविधियों के निर्बाध सम्पन्न  होने से संतुष्टि मिलेगी/अपनी पसंद के कुछ काम जो आप लम्बे समय से टालते आये है,आज पूरे करने की कोशिश कीजिये/




 

No comments:

Post a Comment