Friday, April 27, 2012

ANK JYOTISH FOR 28/4/2012

अंक १,१०,१९,२८
आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी./दान पुन्य व सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/आरम्भिक स्तर पर आपकी नीतियों का विरोध हो सकता है/अहम के टकराव से कुछ परेशानी हो सकती है/वाहन चालन मैं भी विशेष सर्तकता बरतिए/
अंक २,११,२०,२९
आज व्यक्तिगत स्तर पर उपलब्धियां सामन्य रहेंगी/परन्तु आप भाग्य अनुकूलता से लाभान्वित होंगे व आपकी सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति सुद्ढ़ होगी/मीडिया,धर्म गुरु,सर्जन्स,हीरे,वाहन व पेट्रोल के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/आध्यत्मिक प्रवृति मुखर होगी/प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल परिणाम मिलेंगे/आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा/वाहन,पेट्रोल,सरसों के तेल,हीरे,श्याम वर्ण वस्तुओं के व्यापार मैं आतिरिक्त लाभ के आसार हैं/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम के टकराव के कारण परेशानी का अंदेशा है/अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/वाहन चालन मैं भी अधिक सतर्कता बरतिए/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के व्यापार मैं आज आशा अनुकूल लाभ प्राप्त नहीं होगा/
अंक ५,१४,२३
आज विदेश मैं कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अपनी पहचान बना पाएंगे/सफ़ेद रंग की वस्तुओं व दुग्ध, उत्पादों के विक्रय से आतिरिक्त लाभ के आसार हैं/मन की चपलता पर काबू रखिये व बुजुर्गों की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वाहन चालन मैं भी  अधिक सावधानी बरतिए/
अंक ६,१५,२४
आज का दिन सामान्य  गति से बीतेगा/किसी उल्लेखनीय बदलाव की आशा मैं न रहिये/दिन भर के निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे हो जाने से आप संतुष्टि का अनुभव करेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज के दिन आपकी दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध सम्पन्न हो पाएंगी/सामाजिक व व्यवसायिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/मीडिया,धर्म,गुरु,आर्किटेक्ट्स,प्रकाशक,समालोचक,हीरे,पेट्रोल ,वाहन के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज अपने उच्च अधिकारियों की विचारधारा समझने का प्रयास कीजिये/अहम पर काबू रखिये/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/ट्रांसपोर्टर्स ,आर्किटेक्ट्स,सर्जन्स,मीडिया,प्रकाशक,वाहन ,पेट्रोल,हीरे के विक्रेता ग्रह अनुकूलता से विशेष लाभान्वित होंगे/
अंक ९,१८,२७
आज व्यक्तिगत स्तर पर आपके प्रयास आपकी स्थिति मे कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/आध्यात्मिक ज्ञान मैं रूचि रहेगी/भवन निर्माता,पेट्रोल,वाहन व हीरे के व्यापारी,फोटो जर्नलिस्ट,योग प्रशिक्षक,सेना व न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

 

No comments:

Post a Comment